Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पाक: पंजाब विधानसभा में मारपीट, सदस्यों ने जड़े थप्पड़

पंजाब विधानसभा में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं. लोकतांत्रिक पद पर बैठे डिप्टी स्पीकर के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि उनको थप्पड़ भी मारे गए. मारपीट के चलते विधानसभा की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 16 April 2022

पंजाब विधानसभा में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई. लोकतांत्रिक पद पर बैठे डिप्टी स्पीकर के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि उनको थप्पड़ भी मारे गए. मारपीट के चलते विधानसभा की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें:महंगाई की चौतरफा मार, लोगों ने कम की जरूरी चीजों की खपत

पाक में हुआ हंगामा

आपको बता दें कि, पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की विधानसभा में नया मुख्यमंत्री चुनने से पहले यह हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेताओं में मारपीट हो गई. इस दौरान डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी के साथ मारपीट की गई. पीटीआई सदस्य विधानसभा में लोटा लेकर आए और पार्टी छोड़कर गए सांसदों को लोटा-लोटा कहने लगे. इससे पीएमएल एन के नेता गुस्सा हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसी बीच डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी पर ट्रेजरी बेंच के लोगों ने हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:नाश्ते में हुआ नमक ज्यादा, पति ने पत्नि को मौत के घाट उतारा

पाक में असफल नेताओं को लोटा कहा जाता है

पाकिस्तान में मौकापरस्त नेताओं को लोटा कहा जाता है. ऐसे नेता अपने फायदे के लिए दल बदल करते है. आपको बता दें कि, पंजाब में पीएमएल एन और  पीडीएम की ओर से हमजा शहबाज उम्मीदवार है, जबकि पीटीआई ने पीएमएल क्यू के परवेज इलाही को समर्थन दिया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.