Story Content
आईपीएल में आज चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रात में खेला जाएगा. इस सीजन में यहां की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज लगभग ऐसा ही रहने वाला है.
भारी बारिश
इस मैदान पर आईपीएल 2023 के दो मैचों की तीन पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. वैसे कुछ हद तक यहां स्पिनर्स ने भी अपना दम दिखाया है. आज के मैच में भी यहां भारी बारिश हो सकती है. यहां स्पिनर्स को भी टर्न मिलेगी. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पिछले दो मैच जीते हैं. यानी रात में पड़ने वाला ज्यादा असरदार नहीं रहा है.
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन टीम




Comments
Add a Comment:
No comments available.