दो दिन की तेजी के बाद, आज घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट

ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट से घरेलू बाजार पर प्रेशर आ गया है. आज के शुरूआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क गया

  • 474
  • 0

पिछले दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. आईटी, बैंकिंग फाइनेंशियल गिरावट ने बाजार की चाल को धीमा कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट से घरेलू बाजार पर प्रेशर आ गया है. आज के शुरूआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क गया. वहीं एनएसई निफ्टी भी करीब 65 अंक के नुकसान के साथ शुरू हुआ.

घरेलू बाजार में प्री-ओपन सेशन से ही है नुकसान

घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही नुकसान में है और सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 75 अंक गिरा हुआ था. सुबह 9:20 का सेंसेक्स करीब 290 अंक गिरकर 52,900 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 80 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 15,750 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था.

सोमवार को फायदे में था बाजार 

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 433.30 अंक फायदे के साथ 15,161.28 पर बंद हुआ था वही एनएससी निफ़्टी 1t32.80 अंक चढ़कर 15,882.05 अंक पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में मजबूती 

आज ग्लोबल मार्केट में गिरावट का माहौल बना हुआ है. सोमवार को डाउन जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 6.20 फ़ीसदी की गिरावट में रहा था. वहीं टेक फोकस्ड इंडेक्स कंपोजिट में भी 0.72 फ़ीसदी और एस एंड पी 500 में 0.30 सस्ती गिरावट रही थी. आज एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है और जापान का निक्की 0.12 फ़ीसदी के मामूली फायदे के साथ कारोबार कर रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT