जानिए किसान आंदोलन के बीच सरकार ने क्यों कहा ट्विटर से 1178 अकाउंट्स हटाने को, पाक है वजह

किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने की 1178 ट्विटर अकाउंट्स को हटाने की मांग। जानिए यहां क्यों सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम।

  • 1560
  • 0

किसान आंदोलन के बीच भारत सरकार ने ट्विटर से करीब 12 सौ ट्वीटर अकाउंट्स को डिलीट करने के लिए कहा गया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि सभी अकाउंट किसान आंदोलन का फायदा उठाकर खालिस्तानी की सोच और बाकी भड़काऊ बातों को फैलाने में लगे हुए थे। इनमें से अधिकतर अकाउंट्स पाकिस्तान और बाकी देशों से हैंडल किए जा रहे थे।

सामने आई जानकारी के मुताबिक आईटी मंत्रालय की तरफ से 4 फरवरी को ट्वीटर को कुल 1178 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट सौंपी है। इनमें से अधिकतर अकाउंट्स ऐसे हैं जोकि खुद ब खुद ही शेयरिंग करते हैं ताकि चीजे तेजी से फैलाई जा सकें। लेकिन अभी तक ट्वीटर की तरफ से इस मांग पर किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की तरफ से इससे पहले भी किसान आंदोलन से जुड़े करीब 257 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट ट्वीटर को सौंप दी गई थी। इन अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद इसे दोबारा चालू कर दिया गया था। सरकार की तरफ से इस मामले में नाराजगी जताई गई थी और ट्विटर से जवाब मांगा गया था।

करीब तीन महीने से किसान आंदोलन चलता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई सेलेब्स ने इसको लेकर अपनी टिप्पणी दी। उनमें मॉडल अमांडा सेर्नी, पॉप स्टार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ट और मिया खलीफा जैसे कई लोग मौजूद थे।

इसके अलावा बाकी विदेशी हस्तियों के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोई भी प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता है। एक साथ मिलकर प्रगति की ओर चलेंगे। कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता है। ये बात उन्होंने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट पर लिखी थी। इस मामले में आगे क्या होगा ये तो देखने वाली है और कब तक ट्विटर इसको लेकर एक्शन लेगा उस पर भी सभी की निगाहे बनी हुई है। 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT