Story Content
बुधवार यानी 24 जून को एंटी वायरस गुरु और McAfee के संस्थापक जॉन मैकेफी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने यह कदम स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित करने संबंधी फैसले को लेकर ये कदम उठाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बुधवार के दिन मैकेफी को टैक्स चोरी के केस में अमेरिका प्रत्यर्पित करने के आदेश दिए गए थे. इस वक्त जेल के प्रशासन उनकी आत्महत्या की वजह का पता लगा रहे हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.