Paytm पर अब इंटरनेट बंद होने पर भी होगा पेमेंट, यूजर्स ऐसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

आजकल ज्यादातर लोग पेमेंट करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस बार पेटीएम में यूजर्स के लिए एक ऐसा खास फीचर आया है, तो आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

  • 969
  • 0

आजकल ज्यादातर लोग पेमेंट करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में Paytm भी अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स लाता रहता है. लेकिन इस बार पेटीएम में यूजर्स के लिए एक ऐसा खास फीचर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन बंद होने पर भी बिना इंटरनेट के आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. तो आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

ये भी पढ़े-School Reopening:  यूपी में कब खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज? जानिए यहां

जानिए क्या है यह फीचर

पेटीएम ने गुरुवार को 'टैप टू पे' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया. इसके तहत पेटीएम यूजर्स को पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने या ओटीपी डालने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि, वे अब अपने फोन से पीओएस मशीन को छूकर भुगतान कर सकते हैं.

कैसे काम करेगा

यह पेमेंट यूजर्स के कार्ड से किया जाएगा, जिसकी डिटेल पहले से पेटीएम ऐप में सेव होगी. पेटीएम की 'टैप टू पे' सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसके तहत पेटीएम के ऑल इन वन PoS के साथ-साथ यूजर्स दूसरे बैंकों के PoS पर भी पेमेंट कर सकेंगे.

ये भी पढ़े-Corona in India: देश में बढ़ता मौत का आकंड़ा, पिछले 24 घंटे में कोरोना से गई 1000 से ज्यादा जान 

यूजर्स इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

1. सबसे पहले 'टैप टू पे' होम स्क्रीन पर "नया कार्ड जोड़ें" पर क्लिक करें या कार्ड सूची से सहेजे गए कार्ड का चयन करें.

2. अब कार्ड से संबंधित आवश्यक विवरण दर्ज करें.

3. इसके बाद आपको Tap to Pay से जुड़े नियम व शर्तों को 'Accept' करना होगा.

4. कार्ड के साथ पंजीकृत आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा.

5. ओटीपी भरने के बाद, आप टैप टू पे होम स्क्रीन के शीर्ष पर सक्रिय कार्ड देख सकते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT