बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री ने बुलाई अहम बैठक, कहा- देश में कोयले का है भरपूर स्टॉक मौजूद

दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में बिजली संकट की आशंका है. ऐसे में आज दोपहर 12 बजे ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बीएसईएस और टाटा पावर के साथ बैठक बुलाई है.

  • 657
  • 0

दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में बिजली संकट की आशंका है. ऐसे में आज दोपहर 12 बजे ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बीएसईएस और टाटा पावर के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में देश में चल रहे बिजली संकट पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि देश में कोयले की किल्लत से बिजली संकट की आशंका बनी हुई है.

बिजली संकट की खबरों पर आज ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश में ऐसा कोई संकट नहीं है, राज्यों को उनकी मांग के मुताबिक बिजली मिल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल बिजली संकट नहीं है, देश में इस समय कोयले का पर्याप्त भंडार है. बिजली संकट की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT