SBI ग्राहक हो जाएं सावधान, 180 मिनट तक बंद रहेगी बैंक की ये सेवाएं

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

  • 2083
  • 0

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 180 मिनट के लिए बंद रहेंगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें बैंक ने कहा है, ''बैंकिंग सेवाएं 4 सितंबर की रात 22:35 से 5 सितंबर को 01:35 तक यानी 180 मिनट मेंटेनेंस गतिविधियां बंद रहेंगी.'' इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और आईएमपीएस के अलावा अन्य यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. कहने का मतलब यह है कि इस दौरान किसी भी प्लेटफॉर्म पर लेन-देन सहित अन्य गतिविधियों को करने से बचने की जरूरत है.

अगस्त, जुलाई में भी आई थी दिक्कत

आपको बता दें कि जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई ने मेंटेनेंस के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद कर दी थीं. रखरखाव का काम आमतौर पर रात में किया जाता है इसलिए बहुत से लोग प्रभावित नहीं होते हैं. आपको बता दें कि SBI की इंटरनेट बैंकिंग के अलावा UPI और YONO ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT