Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Share Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है जारी, सेंसेक्स निफ्टी में उछाल

जिस तरह से देश में सरकार बनी है ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल भी देखा जा रहा है। इस समय बाजार को बूस्ट मिला है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | व्यापार - 10 June 2024

जिस तरह से देश में सरकार बनी है ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल भी देखा जा रहा है। इस समय बाजार को बूस्ट मिला है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया है। बता दें कि, सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पास पहुंच गया है और निफ्टी 23,400 का ऐतिहासिक लेवल पर है। इतना ही नहीं बैंक निफ्टी की तरफ से बाजार खुलते ही 50,000 का लेवल पर कर लिया था और इसी के साथ जो टाइम हाई 51,133.20 से थोड़ा दूर जाकर कारोबार कर रहा है।

क्या है बाजार का नया रिकॉर्ड

आज शेयर मार्केट का हाल जाने तो ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स 242.05 अंको या 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 76935 पर था जिसे अब नया रिकॉर्ड बना लिया है। एनएसइ का निफ्टी 29 अंक या 0.12 फ़ीसदी की तेजी के साथ 23,319.15 खुल गया था। 

क्या है सेंसेक्स के शेयर का हाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। पावर ग्रिड के शेयरों में 3.33 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.63 फीसदी की बढ़त है। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 फीसदी ऊपर है और नेस्ले 0.66 फीसदी मजबूत है। एसबीआई 0.63 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.23 फीसदी, इंफोसिस 1.70 फीसदी, विप्रो 1.65 फीसदी, एचसीएल टेक 1.35 फीसदी, टाइटन 1.11 फीसदी और टीसीएस 1 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के शेयर का हाल

निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयरों में फिलहाल गिरावट है और 23 शेयरों में तेजी दिख रही है। यहां भी पावरग्रिड 2.44 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.30 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. एक्सिस बैंक में 1.99 फीसदी, सिप्ला में 1.88 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स में 1.66 फीसदी की तेजी है. एनएसई में 2416 शेयरों में कारोबार देखने को मिल रहा है और इनमें से 1743 शेयर मजबूती पर हैं। 600 शेयरों में गिरावट है जबकि 73 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.