Royal Enfield Hunter 350 का टीजर, 7 अगस्त को नई बाइक होने वाली है लॉन्च

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग बाइक का टीजर जारी कर दिया है. आने वाली बाइक को हंटर 350 बताया जा रहा है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

  • 532
  • 0

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग बाइक का टीजर जारी कर दिया है. आने वाली बाइक को हंटर 350 बताया जा रहा है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टीजर में इसे ''शॉट ऑफ इंटेंसिटी'' कहा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जबरदस्त स्पीड वाली बाइक हो सकती है. साथ ही दिखाया गया मॉडल उत्पादन संस्करण है. तो आइए जानते हैं इस टीजर में बाइक के बारे में क्या जानना है.

हंटर 350 कैसी दिखेगी?

टीजर में दिख रहा हंटर मॉडल सफेद और नीले रंग में नजर आ रहा है. जिसमें आपको ब्रांड की सिग्नेचर राउंड हेडलाइट देखने को मिलती है। इसके अलावा बाइक का रेट्रो लुक भी साफ देखा जा सकता है. डिजाइन के मामले में, हंटर में सिंगल-पीस सीट, पैच रिब्ड और राइडर के लिए स्प्लिट और अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं. पीछे की तरफ टू-पीस ग्रैब रेल भी होगी. Royal Enfield इसे दो पेंट स्कीमों - ब्लू/व्हाइट और ग्रे/सियान ब्लू में पेश करेगी.

ये है हंटर बाइक की अनुमानित कीमत

हंटर 350 बाइक को करीब 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इसका मुकाबला Yezdi Roadster, Jawa Perak, Bajaj Avenger Cruise 220 और Honda CB350RS जैसी मोटरसाइकिलों से होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT