Story Content
मंदाकिनी ,सुधा चंद्रन,अर्शी खान सहित कई हस्तियां 12 वें टाइफा अवार्ड 2024 से सम्मानित
मुंम्बई(निशा रावत): राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली’ की ऐक्ट्रेस मंदाकिनी,निर्देशक
अकबर खान,अभिनेत्री सुधा चंद्रन,बिग
बॉस फेम अर्शी खाम ,हेमा शर्मा सहित कई हस्तियों की उपस्थित
में परवाज़ मीडिया ग्रुप के शमीम ए खान द्वारा 12 वें टाइफा अवार्ड (द इंडियन
आइकॉन फिल्म अवार्ड )2024 का भव्य आयोजन मुंम्बई के आर्किड होटल में सपन्न हुआ ,जहां फ़िल्म व टीवी जगत की ढेर सारी हस्तियां मौजूद रही। गेस्ट ऑफ ऑनर
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले थे।
इस पुरस्कार से सिनेमा
में 50 साल पूरे करने पर रज़ा मुराद ,लिजेंड्री ऐक्टर अकबर खान , लिजेंड्री
ऐक्ट्रस प्रोडयूसार मंदाकिनी, लिजेंड्री दीपक पराशर ,सुधा चंद्रन,वकार शेख (साइलेन्स 2 में बेस्ट
सपोरर्टिंग ऐक्टर),आदि ईरानी ,मधुश्री
भट्टाचार्य (द कीन ऑफ स्वीट वाइस),अर्शी खान (बेस्ट एंटरटेनर
),डॉली तोमर (बेस्ट एक्ट्रेस फ़िल्म प्यारी तरावली”,मिनी बंसल (फ़िल्म रुसलाना),सय्यद सलीम ज़ैदी (भाभी जी घर पर है),हेमा शर्मा (बिग बॉस ),राज आशु (बेस्ट म्युज़िक
डायरेक्टर),मुदस्सर खान (बेस्ट कोरियोग्राफर ),मोहम्मद नाजिम (पॉपुलर टीवी एक्टर ),संतोष पांडेय
(भोजपुरी स्टार ) इत्यादि को सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर
ईशान मसीह ,सुनील
पल को भी अवार्ड मिला।मंजरी सिंह ,शहजाद खान,रुपेश मिश्रा ,डॉ मोहम्मद खान, इमफ्लुएंजर मनीष जी को भी पुरुरकृत किया गया।
शमीम ए खान के पुत्र
तबरेज खान भी यहां मौजूद रहे ।ब्राइट आटडोर माडिया के योगेश लखानी और संगीतकार
दिलीप सेन ने भी शमीम खान की प्रशंसा की।
मंदाकिनी ने कहा की
टाइफा अवार्ड के लिए शमीम खान का दिल से शुक्रिया ।उसका कार्यक्रम बेहद भव्य होता
है। कलाकारों को पुरुस्कार मिलने
से खुशी और हौसल मिलता है।
टाइफा अवार्ड के आयोजक
शमाम ए खान ने कहा कि कई सेलेब्रिटीज़ हमारे इस अवार्ड शो में मौजूद रहे ,उनका बहुत धन्यवाद । हम सभी के
शुक्रगुजार है कि वह टाइफा अवार्ड 2024 के आयोजन में
आए । हर साल हम इस समारोह को और बेहातर और बड़ा करते जा रहे है।
गौरतलब है कि शमीम खान
दिल्ली में कई बड़े पोग्राम का आयोजन करते रहते है।मुंम्बई में भी टाइफा अवार्ड
2024बहुत लाजवाब रहा। वह पिछले 12 साल से लगातार इस शो के माध्यम से लोगों के
हौसला अफजाई कर रहे हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.