Story Content
कलर्स टीवी के शो BB 18 में कंटेस्टेंट विवियन
डीसेना को नॉमिनेट करने के बाद ये शो इस वक्त खूब चर्चा में है। हाल ही में इस शो
के मजबूत कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी शो से बाहर हो गए, जिस से
ये सीजन और भी मजेदार और एक्साइटमेंट से भर गया। जैसे जैसे Bigboss 18 सीजन फिनाले की ओर जा
रहा वैसे-वैसे कॉम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा है। Bigboss 18 की ट्रॉफी पाने के लिए सभी कंटेस्टेंटेस अपने रिश्ते-नाते और
दोस्ती को तोड़ रहे है जिससे इस सीजन में आए दिन नए-नए ड्रांमे
दिखाने को मिल रहे है। दिग्विजय राठी को नॉमिनेट करने के बाद अब विवियन डीसेना
घरवालों के निशाने पर है।
Bigboss 18 की ओर से हाल ही में शो के
अपकमिगं एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें
करणवीर मेहरा ने ईशा को नॉमिनेट और शिल्पा शिरोडकर अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट
करा। वहीं हम देखते है की रजत दलाल ,चुम दरगं और कशिश कपूर
तीनों मिलकर विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते हैं। वीडियो पर फैंस भी जमकर अपना
रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। कशिश कहती हैं-“ये कभी अपनी बाते सामने
लेकर नहीं आते। सब इसके लिए इन्हें टोकते हैं। अगर शिल्प इन्हें टाइम गॉड ना
बनातीं तो कभी चाहत इन्हें फालतू का भाव नहीं देतीं। इनका अस्तित्व खत्म हो जाता”
कशिश की बातो पर विवियन
बोलते है-“ मुझे पता है कि मैं क्या कर
रहा हूं। आपको पता है की आप क्या कर रही हैं”। कशिश इसके आगे बोलती
हैं-“ हां, आपसे
ज्यादा’। विवियन ने फिर बोलते है कि –‘ आप अपना ज्यादा अपने पास रखे,मैं अपने काम नें खुश हूं।‘ कशिश
फिर से इसका जवाब देते हुए कहती है कि आप विवियन डीसेना नाम चला रहे हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.