Story Content
Sony LIV के टीवी शो ‘Shark Tank’ में एक से एक Startup founders आते रहते हैं। लेकिन शो में इस बार ऐसे दो लोगों
की एंट्री हुई, जो
सोशल मीडिया पर अपने जूतों की वजह से वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि ये कंटेस्टेंट अपनी जूतों की कंपनी के लिए इनवेस्टमेंट मांगने
नहीं आए थे। आइए जाते है कौन हैं ये कंटेस्टेंट
सोशल मीडिया पर Shark Tank का
एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नमिता थापर कंटेस्टेंट से कह रही है कि अरे 240 करोड़
का वैल्युएशन्स मांगने आए हैं तो स्पॉट तो होगे ही। लेकिन इसके बाद अमन गुप्ता इन की कुछ खास बात शेयर करते हैं। जब देवांश अपनी पिच शार्क के सामने पेश कर
रहे थे तो अमन कहते है कि देवांश ने 10 लाख के जूतें
पहने हैं। यह बात सुनकर नमिता और सभी Sharks चकित रहा गए।
कौन है ये दो
कंटेस्टेंट
जब विनीता सिंह इस बात
को कन्फर्म कपने के लिए देवांश से पूछा तो देवांश
ने बताया कि मार्केट में इन जूतो की कीमत 10 लाख है लेकिन Culture Circle पर यह आपको 6.5 लाख में मिल जाएंगे। आखिर यह Culture Circle है क्या? Culture Circle एक शॉपिंग app है जहां
पर आप Air Jordan,
Gucci, Louis Vuitton, Off-White, Fear of God जैसी ब्रांडेड और महंगी कंपनियो के प्रोडक्ट की
कीमत और क्वालिटी
की तुलना कर सकते हैं।
कंपनी के फाउंडर देवांश
जैन और अक्षय जैन ने कहा कि वह Rare Shoes के लिए ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म खोज-खोजकर थक गए
थे, जिसके बाद उन्हें ये कंपनी शुरु करने का आइडिया आया। Shark Tank में देवांश और अक्षय कंपनी Culture Circle के लिए 1.2 करोड़ के बदले
0.5% इक्विटी देने के लिए आए थे। वायरल वीडियो में Shark इस
कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
आगे क्या होता है, ये जानने के लिए शार्क टैंक का अपकमिंग एपिसोड देखें।




Comments
Add a Comment:
No comments available.