Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Shark Tank: शार्क टैंक में 10 लाख के जूते पहनने वाला यह कंटेस्टेंट कौन है? और क्या है व्यवसाय... ?

Sony LIV के टीवी शो ‘Shark Tank’ में एक से एक Startup founders आते रहते हैं। लेकिन शो में इस बार ऐसे दो लोगों की एंट्री हुई, जो सोशल मीडिया पर अपने जूतों की वजह से वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि ये कंटेस्टेंट अपनी जूतों की कंपनी के लिए इनवेस्टमेंट मांगने नहीं आए थे। आइए जाते है कौन हैं ये कंटेस्टेंट

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 13 January 2025

Sony LIV के टीवी शो ‘Shark Tank’ में एक से एक Startup founders आते रहते हैं। लेकिन शो में इस बार ऐसे दो लोगों की एंट्री हुई, जो सोशल मीडिया पर अपने जूतों की वजह से वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि ये कंटेस्टेंट अपनी जूतों की कंपनी के लिए इनवेस्टमेंट मांगने नहीं आए थे। आइए जाते है कौन हैं ये कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर Shark Tank का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नमिता थापर कंटेस्टेंट से कह रही है कि अरे 240 करोड़ का वैल्युएशन्स मांगने आए हैं तो स्पॉट तो होगे ही। लेकिन इसके बाद अमन गुप्ता इन की कुछ खास बात शेयर करते हैं। जब देवांश अपनी पिच शार्क के सामने पेश कर रहे थे तो अमन कहते है कि देवांश ने 10 लाख के जूतें पहने हैं। यह बात सुनकर नमिता और सभी Sharks चकित रहा गए।

कौन है ये दो कंटेस्टेंट

जब विनीता सिंह इस बात को कन्फर्म कपने के लिए देवांश से पूछा तो देवांश ने बताया कि मार्केट में इन जूतो की कीमत 10 लाख है लेकिन Culture Circle पर यह आपको 6.5 लाख में मिल जाएंगे। आखिर यह Culture Circle है क्या? Culture Circle एक शॉपिंग app है जहां पर आप Air Jordan, Gucci, Louis Vuitton, Off-White, Fear of God जैसी ब्रांडेड और महंगी कंपनियो के प्रोडक्ट की कीमत और क्वालिटी की तुलना कर सकते हैं।

कंपनी के फाउंडर देवांश जैन और अक्षय जैन ने कहा कि वह Rare Shoes के लिए ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म खोज-खोजकर थक गए थे, जिसके बाद उन्हें ये कंपनी शुरु करने का आइडिया आया। Shark Tank  में देवांश और अक्षय कंपनी Culture Circle के लिए 1.2 करोड़ के बदले 0.5इक्विटी देने के लिए आए थे। वायरल वीडियो में Shark इस कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।

आगे क्या होता हैये जानने के लिए शार्क टैंक का  अपकमिंग एपिसोड देखें।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.