Story Content
बॉलीवुड की फेमस
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह मूवी 17 जनवरी
को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी की टीम जमकर फिल्म
प्रमोशन कर रहे है। प्रमोशन के दौरान कांगना ने फिल्म से जुड़ी परेशानियों के बारे
बताया।
कंगना ने कहा कि “हमें इस फिल्म को बनाने
की हिम्मत अब आई है क्योंकि आज हमें बोलने की आज़ादी है। हमें यह फिल्म न जाने
कितने समुदायों को दिखानी पड़ी। इस फिल्म की हर चीज का सबूत हमें देना पड़ा है।
हमें अपने संविधान और सेंसर बोर्ड पर पूरी भरोसा है। हम बहुत खुश है और इस फिल्म
को दुनिया को दिखाने के लिए उत्सुक हैं।
कंगना ने इंटरव्यू में
कहा कि उनकी फिल्म में हर एक चीज की बारीकी से जांच की गई है। आगे
कंगना ने कहा “बहुत संघर्ष रहा। देखिए आज तक कोई भी इंदिरा गांधी पर फिल्म नहीं
बना पाया है। इंस्पायर्ड बोलकर या नाम बदलकर फिल्म बनाना अलग बात है। लेकिन उन पर
कोई फिल्म नहीं बनी है। एक फिल्म बनी थी ‘ किस्सा कुर्सी का’ जिसके किस्से आज भी चलते है। उनके लिए इस तरह
का माहौल पैदा कर दिया गया जिससे डायरेक्टर को आत्महत्या करनी पड़ी थी। लेकिन आपको
बता दे की ‘किस्सा कुर्सी’ के
डायरेक्टर अमृत नाहटा की आत्महत्या नहीं हुई बल्कि उनकी मृत्यु Escort Hospital में ऑपरेशन के दौरान हुई थी।
कंगना ने अपनी बात को खत्म
करते हुए कहा ‘मुझे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि इस फिल्म को बनाते समय
मुझे इतनी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आमतौर पर मेरी फिल्में कम बजट में
बन जाती हैं। लेकिन इस बार मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा चाहे वह
स्टूटियो से संबंधित हो या फंड से ।सबसे बड़ा संघर्ष यह था कि किसी को भी फिल्म के
रिलीज होने पर विश्वास नहीं था। क्या ये फिल्म रिलीज हो पाएगी? बस यही सवाल हमेशा हमारे दिमाग में रहता था।




Comments
Add a Comment:
No comments available.