Story Content
2025 में साउथ के फेमस
एक्टेर राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म “Game changer” रिलीज होने वाली है। गुरुवार को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर
लॉन्च किया था। जिसमें राम चरण जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे है। लोगों को ये
ट्रेलर बहुत पसंद आया है।
फिल्म “Game Changer” कब होगी रिलीज?
राम
चरण के फैंस उनकी जिस अपकमिंग फिल्म का वेट कर रहे है वह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी इस फिल्म को
शंकर ने डायरेक्ट करी है।
मूवी “Game Changer” 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों
में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म जल्द ही थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म की
कास्ट, स्टोरी और ट्रेलर से लेकर फिल्म के सांग भी इन दिनों
सुर्खियों में है। आपको बता दे की डायरेक्टर ने फिल्म के गानों पर 75 करोड़ रुपये
खर्च करे हैं जो कि किसी बड़ी फिल्म के निर्माण बजट से भी ज्यादा है। यह बात सोशल
मीडिया पर सामने आते ही सब हैरान रह गए। लोगो ये जानना चाहते है कि डायरेक्टर ने
इस मूवी के चार गानों पर इतना खर्च क्यों किया? लेकिन अब सोशल मीडिया को इसका जवाब मिला गया है।
Game Changer के चार गाने
1-जरागंडी गाना- इस
गाने की कोरियोग्रफी मशहूर डांसर प्रभु देवा ने की है। गाने के सेट को 70 फीट ऊंची
पहाड़ी के गांव पर 13 दिन मे शूट किया गया। इस गाने की खास बात यह है कि इस में
600 से अधिक डांसर्स हैं। वहीं गानें में इको-फ्रेंडली जूट से बनी ड्रेस पहनी गई
है।
2-रा मचा-मचा -इस गाने
की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने कि है। गाने में करीब 1000 डांसर्स हैं।
3- ना ना हायराना -यह
भारत का पहला गाना है जिसे इन्फ्रारेड कैमरे से शूट किया गया है। इस गाने की
शूटिंग न्यूजीलैंड में
की गई है।
4- धोप- इसे जानी
मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने की खास बात है कि इसमें 100 रशियन डांसरो
ने डांस किया है। इस गाने की शूटिंग सिर्फ 8 दिनों में की गई




Comments
Add a Comment:
No comments available.