Story Content
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों भयानक इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का आने वाला एपिसोड भी कई सारे ड्रामा से भरपूर होने वाला है क्योंकि अरमान अस्पताल में पहुंच जाता है जबकि अंशुमान पूकी को ढूढने का फैसला करता है। वहीं अभिरा की शादी टूट जाती है और उसी दौरान उसे अरमान के साथ हुई दुर्घटना के बारे में पता चलता है। ऐसे में सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में बैक-टू-बैक 6 खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं जो आपके होश उड़ा देंगे।
Twist-1

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राहुल शर्मा उर्फ अंशुमान अचानक से अभिरा से शादी करने के लिए मना कर देगा। वह कहता है कि वो शादी तब करेगा जब वो पूकी को ढूंढ लेगा। सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तान्या की विदाई से होती है। अंशुमान अपनी बहन तान्या को विदा करते हुए बेहद भावुक हो जाता है। वह कृष से तान्या को हमेशा खुश रखने के लिए कहता है।
Twist-2

वहीं, अंशुमान को तब जबरदस्त झटका लगेगा जब उसे कृष का सच पता चलेगा। दूसरी ओर, कावेरी फिर अंशुमान से पूकी को ढूढने के अपने फैसले के बारे में बात करती है। वह उसे समझाता है कि डीएनए की मदद से वह पूकी को ढूंढ लेगा और अभिरा को खुश कर देगा। इसके बाद विद्या अपने व्यवहार के लिए अंशुमान से माफी मांगती है। कावेरी को हालांकि इस बात का पछतावा है कि उसने अरमान को पूकी का सच अभिरा को बताने से रोक दिया।
Twist-3

तीसरा ट्विस्ट अभिरा को हिला कर रख देगा। जी हां, उसे पता चलेगा कि अरमान अस्पताल में है। गीतांजलि शुरू में झूठ बोलती है कि अभिरा और अंशुमान की शादी हो गई है। लेकिन, वह आखिरी में अरमान को बताती है कि उनकी शादी नहीं हुई।
Twist-4

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब नए प्रीकैप में अरमान की तबीयत बिगड़ने के बाद पूरा पोद्दार परिवार अस्पताल पहुंच जाता हैं। अभिरा भी उसके लिए परेशान हो जाती है। इसी बीच, कावेरी भी काफी चिंतित हो जाती है और आखिरकार वह अभिरा को यह बताने का फैसला करती है कि मायरा ही उसकी पूकी है।
Twist-5

लेकिन, अचानक अंशुमान अभिरा को बताता है कि वह पूकी को ढूंढ़ने में कामयाब हो गया है। अभिरा सोच में पड़ जाती है। वहीं, एक छोटी बच्ची अचानक से आकर अभिरा को 'मम्मा' कहती है। लेकिन ये लड़की कौन है? क्या वो वाकई पूकी है? ऐसा लगता नहीं है। क्या यह कोई नई साजिश है? दादी सा भी इस बात से हैरान हो जाती है। जैसा की आप सभी को पता ही हैं की मायरा ही पूकी है तो इतना तो क्लियर हैं की अरमान और दादीसा को अंशुमन का सच पता चल जाएगा। मगर कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब अरमान की याद्दाश्त चली जाएगी और बस दादीसा और गीतांजलि को पूकी का सच पता रहेगा। दादीसा खुद को ख़ूब कोसेंगी की ये उनसे क्या हो गया मगर दादीसा आपको अब अभिरा-अरमान को एक करते हुए दिखाई देगी।
Twist-6

इसके अलावा, अरमान को लेकर खुलासा होता है कि उसकी याददाश्त चली गई है। वह मायरा और गीतांजलि के बारे में सब कुछ भूल जाएगा। इसी बीच अभिर, चारु की मौत का कारण बताता है कि उसे स्टेज 4 कैंसर था, जिसके कारण उसने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.