Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आएगा एक जबरदस्त इमोशनल ट्विस्ट। अंशुमन का चैप्टर खत्म हो गया हैं अंशुमन अभिरा-अरमान को एक करके चला गया हैं,अब आएगा कहानी में जबरदस्त धमाकेदार ट्विस्ट।
अंशुमन कराएगा अरमान-अभिरा की शादी

एपिसोड की शुरुआत होगी अभिरा और अरमान की शादी से जंहा हर कोई खुश दिखाई देगा लेकिन आपको बता दे इस शादी के साथ आएगा पुरे 12 साल का जनरेशन लीप. अब तक आपने देखा की अरमान और अभिरा के रिश्ते में कितने सारे उतार-चढ़ाव आए, गलतफहमियां भी हुई और दूरियां भी बड़ी, लेकिन आख़िरकार दोनों एक दूसरे को माफकर ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का फ़ैसला करते हैं. अंशुमन को एहसास होता हैं की अरमान और अभिरा के दिलो में एक-दूसरे के लिए अभी भी प्यार बाकि हैं और यही वजह हैं की वो पीछे हटकर दोनों के मिलान का रास्ता साफ़ कर देता हैं।
Honeymoon पे होगी अरमान-अभिरा की मौत 
शादी के बाद मायरा का ख़्याल परिवार रखेगा और अरमान और अभिरा अपने नए सफर की शुरुआत करेंगे लेकिन कहते हैं न की जहां ख़ुशी होती हैं वहा बड़ा ख़तरा मंडराने लगता हैं अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा की अरमान और अभिरा जिस फ्लाइट से अपने हनीमून के लिए रवाना होते हैं उसी फ्लाइट को लेकर आती हैं एक दर्दनाक ख़बर, अचानक फ्लाइट क्रैश होने की खबर सबको हिला कर रख देती हैं जैसे ही ये ख़बर पौद्दार हाउस पहुँचती हैं हर कोई सदमें में आ जाता हैं, जिस बच्ची को उसके माँ-बाप इतने सालों के बाद साथ मिले उस बच्ची को एक साथ अभिरा-अरमान के जाने का दुःख तोड़ कर रख देता हैं मायरा का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता हैं, और पूरा परिवार इस हादसे से टूट जाता हैं।
मायरा होगी शो की नई लीड एक्ट्रेस

आप देखेंगे आगे इसी दर्दनाक मोड़ के बाद कहानी लेगी एक नया मोड़ जहां पर ऑडियंस को दिखेगा 12 साल का जनरेशन लीप, बचपन में जिसने अपने माता-पिता को खो दिया वही मायरा अब बड़ी हो चुकी हैं लेकिन मायरा ने हर पल अपने दिल में अपने मम्मी-पापा की याद सजोए हुए हैं, ये हादसा ये दर्द मायरा की ज़िन्दगी में ऐसा जख़्म बन जाएगा जो कभी भरेगा नहीं और यही दर्द और बना देगा मायरा को सबसे स्ट्रांग। ये रिश्ता क्या कहलाता हैं का ये नया चैप्टर होगा बहुत ही इमोशनल क्योकि मायरा अपने हर कदम पर अपने मम्मी-पापा की यादों को महसूस करती हैं लेकिन आपको बता दे मायरा की ज़िन्दगी भी होगी अभिरा की तरह मुश्किलों से भरी, मायरा को मिलेगी कुछ ऐसे सिचुएशन और ऐसे लोग जो उसकी जिंदगी का रुख पूरी तरह से पलट देंगे। ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के ऑडियंस के लिए ये सफ़र बहुत ही रोमांचक होने वाला हैं क्योकि सीरियल की कहानी एक नई पीढ़ी के साथ आगे बढ़ने जा रही हैं और अगर आप भी इस शो के फैन हैं और बेसब्री से इस जनरेशन लीप का इंतज़ार कर रहे थे तो बहुत जल्द आपका इंतज़ार ख़त्म होने वाला हैं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.