Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पागलो की तरह अभिरा ने खाया केक, मसूरी में होगा हंगामा !

क्यों पागलो की तरह अभिरा खा रही हैं केक ? आख़िर क्या होगा ऐसा मसूरी ट्रिप पे की अभिरा खो बैठेगी अपना आपा ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 15 September 2025

अभिरा जेल से बाहर आ चुकी है, लेकिन जेल में उसके साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, वह उन हादसों को भुला नहीं पा रही है, अभिरा की इस मुश्किल घड़ी में उसके साथ उसका पूरा परिवार जैसा की आपको पता हैं अभिरा रात में बेड पर नहीं बल्कि ज़मीन पर सोती हैं पर वो सो भी नहीं पाती हैं तब मायरा अभिरा को प्यारी से लोड़ी सुनाती है ताकि अभिरा अच्छे से सो जाए और ठीक ऐसे ही होता हैं  मायरा की प्यारी सी लोड़ी अभिरा को कम्फर्ट करा देती हैं और अभिरा मायरा का हाथ भी पकड़ती हैं जेल के बाद दोनों की ऐसी बॉन्डिंग देख अरमान दोनों की नज़र उतारता हैं तभी नेक्स्ट डे अरमान और मायरा अभिरा के मूड को सही करना प्लान बनाएंगे, जिसे देख गीतांजलि जल भुनकर राख होने वाली है।

पागलो की तरह अभिरा ने खाया केक


मायरा और अरमान अभिरा को छोटा सा सरप्राइज़ देने वाले हैं, जी हां! अभिरा की पसंदीदा चीजें लाकर अभिरा को सरप्राइज़ देंगे, जी हां! खाने की टेबल पर अभिरा का पसंदीदा केक, उसका पसंदीदा खाना, स्नैक सब कुछ रखा रहता है। अभिरा जैसे ही वहां आती है, उसकी नजर केक पर पड़ती है, वह पागलों की तरह केक पर टूट पड़ती है, वह दोनों हाथों से केक खाने लगती है, अभिरा केक वैसे ही खाती है, जैसे कोई छोटा बच्चा खा रहा हो। यह देख सब हैरान होते हैं, लेकिन फिर खुश होते हैं कि अभिरा कुछ तो खा रही है। पूरे घरवाले अभिरा के आस पास खड़े रहते हैं, उससे प्यार जताते रहते हैं, यह सब देख गीतांजलि मन ही मन बहुत गुस्सा होती है, उसे अभिरा से जलन होती है कि कैसे उसके पीछे पूरा परिवार पड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिरा को मिल रहा प्यार देख जलन में गीतांजलि कुछ बड़ा कदम उठाएगी।

कियारा की मदद करेगा अभीर


वही दूसरी तरफ कियारा ने अपनी माँ मनीषा का विश्वास तोड़ा है. वो कियारा को  नाना के घर भेजने का फैसला करती है. मनीषा से अरमान, कियारा को एक चांस देने के लिए कहता है. मनीषा कहती है कि कियारा को घर से बाहर जाना होगा. मनीषा को संजय, काजल और विद्या समझाने की कोशिश करते हैं. इस बीच कियारा खुद ही घर छोड़ने कर भाग जाती हैं  ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कियारा को अरमान रुकने के लिए कहता है. कियारा कहती है कि उसकी मां उसका चेहरा नहीं देखना चाहिए, ऐसे में उसे घर से चले जाना चाहिए. अरमान, अभीर को उसकी मदद के लिए भेजता है. अभीर उसे घर वापस चलने के लिए मनाता है. अभीर उसे याद दिलाता है कि उसने उससे एक बार हेल्प मांगी थी और वह उसकी मदद अभी करना चाहता है. अरमान को अभीर बताता है कि कियारा उसके साथ है। 

मसूरी में हंगामा 


 विद्या अपने बेटे अरमान से कहती है कि उसे गीतांजलि पर ध्यान देना चाहिए ना कि अभीरा के साथ. अरमान सोचता है कि वह हमेशा से अभीरा से प्यार करता है और उसकी जगह वह किसी और को नहीं दे सकता. अरमान कहता है कि वह हमेशा उसका ही रहेगा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी, अभीरा को सदमे से बाहर निकालने के लिए उसे मसूरी लेकर जाएगी. पोद्दार परिवार ये जानकर चौंक जाएंगे कि मायरा, अभीरा और कावेरी गायब है. क्योकि दादीसा मायरा और अभिरा को छुपके से लेके जाएंगे। सुबह अरमान तीनो को ढुढता रहेगा तभी दिखाया जायेगा की अभिरा मसूरी में आकर बहुत खुश नज़र आएगी। अब देखना दिलचस्ब होगा की क्या दादीसा और मायरा का प्लान कितना कामयाब होता हैं। 



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.