Story Content
टेलीविजन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंग कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेगी जब रूही खुद अभिरा को एक चौंकाने वाला प्रस्ताव देगी. रूही, अभिरा और अरमान के सामने एक अनोखा ऑफर लेकर आएगी. वो अभिरा से कहेगी कि वह उनके बच्चे की सेरोगेट मां बनना चाहती है। यह सुनकर अभिरा बेहद खुश हो जाएगी, लेकिन अरमान इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा देगा। रूही और रोहित मिलकर अरमान को मनाने की कोशिश करेंगे. वे दोनों अभिरा और अरमान के लिए एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट भी तैयार करवा लाएंगे ताकि सबकुछ सही तरीके से हो सके.
रूही को लेकर अभिरा की उलझन

रूही और रोहित के जाने के बाद अभिरा, अरमान को मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान साफ इनकार कर देगा. वो कहेगा कि वो रिश्तों को और ज्यादा उलझाना नहीं चाहता. अरमान के इस फैसले से अभिरा दुखी होकर रोने लगेगी. अगले दिन, अभिरा खुद रूही और रोहित को इस प्रस्ताव के लिए मना करने जाएगी. लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कह पाती, अरमान वहां आ जाएगा और चौंकाने वाला कदम उठाएगा.
क्या रूही फिर तोड़ेगी अरमान-अभिरा का घर

रूही और रोहित के जाने के बाद अभिरा घबराने लगेगी. अरमान जब उससे उसकी चिंता का कारण पूछेगा, तो अभिरा कहेगी- ‘मुझे टेंशन हो रही है अरमान. एक समय था जब रूही तुमसे प्यार करती थी.’ अरमान उसे समझाने की कोशिश करेगा। वो कहेगा- हां, लेकिन अब वो रोहित के साथ बहुत खुश है. दोनों का एक बच्चा भी है, अब कुछ नहीं होगा. लेकिन अभिरा के मन की बेचैनी खत्म नहीं होगी. वो कहेगी कि उसे अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं है. वो याद दिलाएगी कि उसकी दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों में सिर्फ ड्रामा हुआ. जब उनकी जिंदगी में बीएसपी आया, तो भगवान ने उसे भी छीन लिया. अभिरा की इन बातों को सुनकर अरमान उसे गले लगा लेगा. क्या अरमान और अभिरा का ये फैसला उनके रिश्ते पर क्या असर डालेगा? ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
समृद्धि शुक्ला की सैलरी

वही एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस हैं. समृद्धि इस शो में अक्षरा की बेटी अभिरा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो, लीड एक्ट्रेस होने के बावजूद समृद्धि को अपने किरदार के लिए महज 40 हजार रुपये पर डे फीस दी जाती है. भले ही ये एक अच्छी रकम है, लेकिन शिवांगी जोशी और हिना खान के मुकाबले समृद्धि को मिल रहे पैसे बेहद कम है. हालांकि, इस एक्टर्स की फीस को लेकर एक्टर्स या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है.
रोहित पुरोहित की सैलरी

वही ‘ये रिश्ता…’ में रोहित पुरोहित ‘अरमान’ का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, शुरुआत में टीवी एक्टर शहजादा धामी को इस किरदार के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन, उनके अनप्रोफेशनल रवैये के चलते उन्हें इस शो से टर्मिनेट कर दिया गया और उनकी जगह रोहित पुरोहित ने एंट्री की. रोहित को इस सीरियल के लिए लगभग 50,000 हजार रुपये पर डे मिल रहे हैं. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.