Story Content
इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सभी की नजर बनी हुई है। अमेरिका में पीएम मोदी के लिए आयोजित आखिरी दिन के फंक्शन में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। पीएम के सम्मान में वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित समारोह में ग्रैमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिलबेन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ आज हर भारतीय कर रहा है। दरअसल हुआ ये कि सिंगर मैरी मिलबेन ने पहले भारत का राष्ट्रगान गाकर हर किसी का दिल जीत लिया और इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं अमेरिकी सिंगर की आवाज में हमारे देश का राष्ट्रगान सुनकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिंगर मैरी ने जैसे राष्ट्रगान खत्म किया मोदी तालियां बजाते हुए उनकी तरफ हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन इसी बीच मंच पर सामने आकर झुकते हुए सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छू लिए जिसे देखकर वहां मौजूद सारे लोग तालियां बजाने लगे। मैरी के इस जेश्चर की सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि अमेरिकी में भी खूब जमकर तारीफ हो रही है।
ये शानदार काम भी कर चुकी हैं सिंगर मैरी
वैसे बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि मैरी इससे पहले भगवान शंकर की आरती 'ओम जय जगदीश हरे' भी गा चुकी हैं, जो दीवाली के मौके पर वायरल हुआ था। इसके अलावा भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मैरी ने राष्ट्रगान गाया था और तब भी उनके इस अंदाज की खूब तारीफ हुई थी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.