Story Content
क्यों फिनाले से पहले हुआ पाखी और जस्सी के बीच बड़ा झगड़ा? अनुपमा ने दी किसे धमकी? अनुपमा और राही करेंगे किसका सम्मान? सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलेगी एक ज़बरदस्त जंग. जी हां, क्योंकि फिनाले से पहले राही और अनुपमा की टीम के बीच होगा एक बहुत बड़ा झगड़ा. जहां जस्सी और पाखी के बीच होगी हाथापाई तो वहीं अनुपमा लगाएगी सभी की क्लास. जिसका फायदा उठाएंगे फिनाले के मेकर्स. इसके अलावा फिनाले में पहले आएगा एक और नया ट्विस्ट. जहां जजीज़ का एक फैसला अनुपमा और राही को देगा एक बड़ा झटका. लेकिन आखिर जज़िज़ के किस फैसले ने उड़ा दिए अनु और राही की टीम के होश. क्या शो की टीआरपी के लिए इस्तेमाल कर रहे मेकर्स की चाल को समझ पाएगी अनुपमा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों पाखी और जस्सी के बीच हुई हाथापाई?
कॉम्पिटिशन से पहले ही पाखी और जस्सी के बीच
देखने को मिलेगा एक बहुत बड़ा झगड़ा. ग्रीन रूम शेयर करने पर बौखला जाएंगी अनु और
राही की टीम. जिसके चलते अपना समान रखने के चक्कर में जस्सी और पाखी के बीच हो जाएगी
हाथापाई. जिसे देख अनुपमा को लगेगा बहुत बड़ा सदमा और करेगी इस झगड़े को रोकने की
कोशिश.
क्यों अनुपमा ने लगाई सभी की क्लास?
लेकिन इस बीच देविका सिखाएगी पाखी को सबक और
देगी तमीज़ का पाठ. जिसे सुन चढ़ जाएगा पाखी और उसकी टीम का पारा. ऐसे में एक बार
फिर ग्रीन रूम बन जाएगा अनुपमा और राही की टीम के लिए एक बड़ा अखाड़ा. जहां डांस
कॉम्पिटिशन से पहले आपको देखने को मिलेगा शब्दों का कॉम्पिटिशन. लेकिन इसी बीच
होगी परर्फामेंस की एनाउंसमेंट. जिसे सुन राही और अनु की टीम के उड़ जाएंगे होश. तो
वहीं अनुपमा कॉम्पिटिशन पर ध्य़ान ना देने के कारण लगाएगी सभी की क्लास.
डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स ने खेला कौन-सा दांव?
वहीं अनुपमा और राही के झगड़े को अपनी टीआरपी
के लिए इस्तेमाल करेगा कुणाल. जहां वो मां-बेटी के झगड़े के वीडियो को कर देगा
वायरल और बनाएगा अपने शो को नंबर 1. ऐसे में कुणाल की इन tactics से अंजान अनुपमा को होने लगेगा कॉम्पिटिशन के
मेकर्स पर शक. जहां अनुपमा को हो जाएगा इस बात का एहसास की मेकर्स, कॉम्पिटिशन से
ज्यादा राही और उसके झगड़े को कर रहें हैं हाइलाइट. ताकि उनके शो की बढ़ सके टीआरपी.
ऐसे में मेकर्स के चले इस दांव के बाद अनुपमा जल्दी ही लगाती दिखेगी कॉम्पिटिशन के
मेकर्स की क्लास.
अनुपमा-राही ने किए किसका सम्मान?
लेकिन फिनाले से पहले अनुपमा और राही मिलकर
करेंगे पंडित मनोहर का सम्मान. जहां राही और अनुपमा फिनाले से पहले लेंगी अपने
गुरू का आर्शीवाद और साथ ही करेंगी उनके साथ डांस करने के अपने एक्सपीरियंस को
ऑडिएन्स के साथ शेयर. वहीं डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स भी करेंगे पंडित मनोहर की
जमकर तारीफ. जिसे सुन पंडित मनोहर हो जाएंगे इमोशनल और साथ ही बताएंगे अपनी डांस
जर्नी. इसी बीच मेकर्स करेंगे एक बड़ी एनाउंसमेंट. जहां अनुपमा और राही की टीम को
पता चलेगा की जितने वाली टीम को मिलेगा अमेरिका जाने का मौका. जिसे सुन अनु और
राही की टीम की खुशी हो जाएगी दोगुनी.
क्यों अनुपमा और राही को लगा बड़ा सदमा?
लेकिन फिनाले में आने वाला है एक बहुत बड़ा
ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि फिनाले राउंड से पहले जज पलटने वाले हैं पूरी कहानी. दरअसल
अनुपमा समेत सभी टीमों को एन मौके पर दी जाएगी एक थीम. जिसके हिसाब से ही सभी
टीमों को करना होगा फिनाले में डांस. जिसके बारे में जानने के बाद अनुपमा और राही
को लग जाएगा अभी तक का सबसे बड़ा सदमा.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की
जज द्वारा लाए इस ट्विस्ट के साथ फिनाले में कौन सी टीम कमाल करती है? दोस्तों आपको क्या लगता
है कौन मारेगा बाज़ी? डांस रानीज़ या
फिर राही की टीम? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.