Story Content
क्या अनुपमा बनेगी देविका का सहारा? क्या अनुपमा की बर्बादी के लिए गौतम-माही होंगे एक? शाह परिवार में होगी किस की मौत? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं एक साथ कई ज़बदस्त ट्विस्ट. जो कि लेकर आएंगे अनुपमा की ज़िंदगी में कई नए और बड़े बदलाव. जी हां, देविका की बीमारी का सच जान अनुपमा हो जाएगी इमोशनल और बनेगी उसका सहारा. लेकिन वहीं गौतम मिलाएगा अनुपमा को बर्बाद करने के लिए अनुपमा की ही बेटी माही से हाथ. जिसके बाद अनुपमा और कोठारीज़ की ज़िंदगी में आएंगे कई तूफान. जहां शाह परिवार में छाएगा मातम तो वहीं कोठारी परिवार का छीन जाएगा सब कुछ. जिसकी बदौलत एक बार फिर अनुपमा नहीं लौट पाएगी मुंबई और करेगी माही और गौतम का सामना. लेकिन क्या सच में माही कर देगी इस बार सभी हदें पार? कैसे सिखाएगी अनुपमा उसे और गौतम को सबक? और अगर आप जानना चाहते हैं कि शाह परिवार में होने वाली है किसकी मौत तो बने रहें हमारे साथ उस वीडियो के एंड तक.
अनुपमा के सामने खुलेगा कौन-सा बड़ा राज़?
भारती के साथ हॉस्पीटल आई अनुपमा के सामने
आएगा देविका की बीमारी का सच. जिसे जान एक बार फिर टूट जाएगी अनुपमा. ऐसे में अपनी
दोस्त के फोर्थ स्टेज के कैंसर की खबर मिलते ही देविका के पास भागेगी अनुपमा और
उसे देख इमोशनल हो जाएगी अनुपमा.
क्या अनुपमा बनेगी देविका का सहारा?
वहीं देविका भी खोल देगी अनुपमा के आगे अपनी
बीमारी का राज़. जिसके बाद देविका करेगी अनुपमा के साथ अपना हाल-ए-दिल बयां और बताएगी
बीमारी के कारण उसे खोने का डर. जिसे सुन अनुपमा लगा लेगी अपनी दोस्त को गले और
देगी उसे हौंसला. जहां इस बार अनुपमा देगी देविका का साथ और साथ ही करेगी अपने और
उसके पुराने पलों का याद.
क्या गौतम से हाथ मिलाएगी माही?
जहां एक तरफ अनुपमा अपनी दोस्त देविका का सहारा
बनेगी तो वहीं गौतम चलेगा अनुपमा और कोठारी परिवार के खिलाफ एक नई चाल. जो कि शो
में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. बता दें कि गौतम अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेने के
लिए मिलाएगा अनुपमा की बेटी माही से हाथ. जहां दोनों ही मिलकर लगाएंगे आने वाले
समय में अनुपमा की लंका.
कौन करेगा शाह और कोठारीज़ पर हमला?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जल्दी ही गौतम
एक ऐसी चाल चलेगा जिसके बाद पूरा कोठारी परिवार खून के आंसू बहाएगा. जहां इस बार
गौतम वसुंधरा के हाथ जोड़ने पर नहीं खाएगा उसके परिवार पर दया और छीन लेगा उनसे सब
कुछ. जिसके कारण कोठारी परिवार रातोंरात हो जाएगा कंगाल. तो वहीं अनुपमा के घर में
होगा एक बड़ा हादसा. जो कि लेकर आएगा अनुपमा की ज़िंदगी में एक नय तूफान.
शाह परिवार में होगी किसकी मौत?
दरअसल जहां एक तरफ कोठारी परिवार हो जाएगा
गौतम के कारण कंगाल तो वहीं प्रार्थना का हो जाएगा मिस कैरिज और खो देगी अपना
बच्चा. जिसके चलते जल्दी ही अनुपमा के घर में छाएगा मातम. जिसके कारण अनुपमा नहीं
लौट पाएगी वापस मुंबई.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या होगा तब जब अनुपमा को पता चलेगा कि गौतम से हाथ मिलाने वाली
और कोई नहीं बल्कि उसकी ही बेटी माही है तो वो कैसे रिएक्ट करेगी? क्या इस बार अनुपमा
सिखाएगी माही को सबक? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या माही की हरकत जान क्या करेगी अनुपमा उसके साथ? ये हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.