Story Content
क्या गौतम की सच्चाई लेकर आएगी अनुपमा-राही को पास? क्यों वसुंधरा ने जोड़े
गौतम के आगे हाथ? क्या अनुपमा के
सामने आ जाएगा देविका की बीमारी का सच? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बदस्त
कलाइमेक्स. जहां शो में गौतम का सच बहार आते ही अनुपमा को मिलेगा राही और पूरे कोठारी
परिवार का साथ. तो वहीं गौतम के डर से वसुंधरा जोड़ेगी उसके आगे हाथ. जिसे देख उड़
जाएंगे पराग-अनुपमा के होश. लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो में फिलहाल एक
और नया ट्विस्ट आने वाला है. जहां गौतम को तमीज़ का पाठ पढ़ाने के बाद अनुपमा के
सामने आएगा देविका की बीमारी का सच. जो कि लेकर आएगा शो में कई नए ट्विस्ट. तो अगर
आप जानना चाहते हैं कि आगे अनुपमा की ज़िंदगी में क्या-क्या नए तूफान आने वाले हैं
तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों अनुपमा ने मांगी परी से माफी?
दरअसल शो में तोषु को शाह हाउस से बाहर करने और किंजल के साथ उसका
रिश्ता तोड़ने पर अनुपमा मांगेगी हाथ जोड़कर परी से माफी. जहां परी देगी अनुपमा का
साथ और साथ ही करेगी उसके फैसले को स्पोर्ट. ऐसे में परी को सही के लिए खड़े होते
देख इमोशनल हो जाएगी अनुपमा.
क्या पराग जड़ेगा गौतम को ज़ोरदार चांटा?
वहीं दुसरी तरफ गौतम सुनाएगा अनुपमा को खूब
खरी-खोटी. तो वहीं इसी बीच पराग जड़ेगा गौतम को ज़ोरदार तमाचा. जिसे देख उड़
जाएंगे वसुंधरा और गौतम के होश. इतना ही नहीं पराग कर देगा गौतम को कोठारी हाउस से
बेधखल और तोड़ देगा उससे अपने सभी रिश्ते. जिसके बाद गौतम देगा पराग और उसके पूरे
परिवार को बर्बाद करने की धमकी. लेकिन इसके बावजबद पराग नहीं बदलेगा अपना फैसला.
क्यों वसुंधरा ने जोड़े गौतम के आगे हाथ?
लेकिन वहीं दुसरी तरफ गौतम को धमकी देते देख
मोटी बा को लगेगा बहुत बड़ा धक्का. जिसके चलते वसुंधरा अपने बिज़नेस के चलते जोड़ेगी
गौतम के आगे हाथ और मांगेगी उससे माफी. जहां अपनी मां को गौतम के आगे गिड़गिड़ाते
देख पराग का गुस्सा हो जाएगा हाई और वो भड़क बैठेगी मोटी बा पर. ऐसे में गौतम की
धमकी से घबराई मोटी बा ठहराएगी अनुपमा को कसूरवार. जहां मिलेगा अनुपमा को सिर्फ
पराग का ही नहीं राही का भी साथ.
अनुपमा के सामने आएगा अब कौन-सा सच?
लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि गौतम को
सबक सिखाने के बाद अनुपमा की ज़िंदगी में दस्तक देने वाला है एक और नया तूफान. जो
कि पूरी तरह तोड़ देगा अनुपमा को. जी हां, अनुपमा के सामने आने वाली है देविका की
बड़ी बीमारी का सच. जिससे जानने के बाद बिखर जाएगी अनुपमा और खाएगी देविका को ठीक
करने की कसम.
क्यों शाह हाउस से फरार होगी अनुपमा?
जिसके लिए बहुत जल्दी ही अनुपमा और देविका एक
लंबे विकेशन पर जाने वाले हैं. बता दें कि इसके चलते एक बार फिर अनुपमा अपनी
जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ देगी और जाएगी अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मनाने.
जिसमें उनका साथ देगी किंजल. खबरों की मानें तो राही भी इस ट्रीप का हिस्सा हो
सकती है. जहां एक बार फिर देखने को मिलेगी राही-अनुपमा की जोड़ी एक साथ.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना होगा कि क्या इस ट्रीप
पर राही और अनुपमा के रिश्तों में कोई सुधार आएगा या फिर एक बार दोनों के बीच देखने
को मिलेगी तीखी तकरार? दोस्तों आपको
क्या लगता है अनुपमा का ये रोड ट्रीप वाला प्लान देविका की तबीयत में कोई सुधार ला
पाएगा ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.