Story Content
किसने किया मोटी बा का भंडाफ़ोड़? प्रेम और राही कैसे सिखाएंगे मां-बेटे को सबक़? कौन करेगा अनुपमा से धोखाधड़ी? क्या है राघव की असलियत?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रेम और राही के रोमांस में बाधा बनी मोटी बा जिसके बाद एडमिशन लेटर की ख़बर सुनकर दोनों पैकिंग करने लगे. कार्तिक से लिस्ट और एडवांस पेमेंट लेकर क़ैदी को ग़ुलाल लगाते हुए अनुपमा बनी सेंट्रल जेल की होली का हिस्सा. कोठारी मैंशन में मोटी बा के ताने पर बापूजी ने बताया अनु के न आ पाने की वजह और फ़िर बादशाह ने प्रेम और राही की पैकिंग का किया ख़ुलासा. लाल रंग देखकर बौख़लाए राघव को छोड़कर अनुपमा वापस आई, तो वहीं अनिल और पराग ने बताई प्रेम और राही की परफ़ॉर्मेंस की कहानी. अनु से ख़ुशी ज़ाहिर करके राही ने किया मोटी बा का शुक्रिया, लेकिन दूसरी तरफ़ प्रेम के क़रीब आ रही माही को नहीं रास आई अनुपमा की धमकी. पराग के पूछने पर भी मोटी बा ने नहीं बताया एडमिशन कैंसिलेशन का सच, लेकिन जब प्रेम और राही को पता चला सच, तब अनु को हुआ मोटी बा पर शक़ जो प्रेम की मदद से निकलेगा सच.
‘राघव’ का काला सच!

राजन शाही की ख़ासियत है कि वह अपने एक सीरियल की स्टोरीलाइन दूसरे सीरियल से जोड़ना बहुत अच्छे से जानते हैं और कुछ ऐसा ही होने वाला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राघव का ये रिश्ता क्या कहलाता है की मशहूर पोद्दार फ़ैमिली से है गहरा कनेक्शन और यही कनेक्शन इन दोनों सीरियल्स का महाएपिसोड लेकर आने वाला है. लेकिन आख़िर क्या है सच और किसने बोला झूठ?
‘प्रेम’-‘राही’ सिखाएंगे सबक!

मोटी बा को अपनी क़सम खिलाकर प्रेम ने एडमिशन लेटर जलाने की बात क़बूल तो करवा ली, लेकिन उसके बाद छिड़ी अनु और मोटी बा में जंग और दोनों ने जमकर बहस की. ऐसे में अब मोटी बा को सबक सिखाने के लिए प्रेम और राही कोठारी मैंशन छोड़कर फ़्लैट में रहेंगे जिसपर मां-बेटा राही के आगे गिड़गिड़ाएंगे, लेकिन इस बार किसी का दिल नहीं पिघलने वाला. अब कौन-सी चाल चलेगी मोटी बा?
‘अनुपमा’ का सिरदर्द कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बार-बार अनुपमा की धमकियों के बाद भी प्रेम पर डोरे डाल रही माही को सिर्फ़ शाह फ़ैमिली के कहने पर एक आख़िरी मौक़ा मिलेगा. लेकिन माही के कानों में जूं नहीं रेंगने वाली और न सिर्फ़ वह देर रात तक घर आएगी, बल्कि सबके साथ बदतमीज़ी भी करेगी. ऐसे में क्या अनु उसे आख़िरकार काव्या के हवाले छोड़ देगी?
दोस्तों, फ़िलहाल प्रेम और राही का कोठारी मैंशन से एग्ज़िट पर्मानेंट है या नहीं, ये तो हमें नहीं पता, लेकिन आपकी लाइफ़ में एंटर्टेनमेंट की एंट्री ज़रुर पक्की है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.