Story Content
डांस कॉम्पिटिशन से पहले अनुपमा के साथ होगा
कौन सा बड़ा हादसा? क्या पराग कर देगा गौतम को अपने घर से बाहर? क्यों कोठारी परिवार में हुई राही के लिए पूजा? अनुपमा में देखने को
मिलने वालें हैं एक साथ कई नए ट्विस्ट. जहां अनुपमा के साथ होगा डांस कॉम्पिटिशन
से पहले एक बड़ा हादसा. तो वहीं राही की जीत के लिए होगी कोठारी मेंशन में एक बड़ी
पूजा. लेकिन उससे पहले पराग करेगा गौतम को घर से बाहर और गौतम बनाएगा अनुपमा को
अपना निशाना.
लेकिन अब सवाल ये है कि डांस कॉम्पिटिशन से
पहले अनुपमा के साथ होगी ऐसी कौन सी अनहोनी. जिसके बाद बाद टूट जाएगा डांस रानीज़
का हौंसला? कैसे पराग का एक
फैसला कर देगा अनु की ज़िंदगी तबाह? आखिर अब कौन सी नई चाल चलेगा गौतम? अगर आप जानना चाहते हैं
की फिनाले से पहले अनुपमा के साथ क्या करने वाला है गौतम तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक....
क्या पराग करेगा गौतम को घर से बाहर?
पराग के सामने आएगा गौतम का काला सच और फिर
लेगा एक बड़ा फैसला. प्रार्थना की खुशी से परेशान गौतम करेगा पराग के आगे
प्रार्थना को तबाह करने की बात. जिसके बाद पराग के अंदर दिखेगी बेटी के लिए चिंता.
और गौतम को दिखाएगा अपना रोद्र रूप. साथ ही गौतम की हरकतों से परेशान पराग करेगा
उसे घर से बाहर निकालने का बड़ा फैसला. जिसे सुन उड़ जाएंगे गौतम के होश.
पाखी की कौन सी बात होगी सच?
वहीं कॉम्पिटिशन को जीतने की भूख में राही
करेगी अपनी पूरी टीम का जीना मोहाल. जहां डांस करते-करते पाखी का दर्द से हो रहा
होगा हाल-बेहाल. लेकिन इसी बीच पाखी के अंदर भी देखेगी अनुपमा के लिए बेइंतेंहां
नफरत और साथ ही करेगी अनुपमा के कॉम्पिशन में ना होने की बड़ी ख्वाईश. लेकिन क्या पाखी
की ये बात हो जाएगी सच? क्या सच में अनुपमा नहीं बन पाएगी फिनाले का हिस्सा? ये तो आने वाला वक्त ही
बताएगा
किसके निशाने पर आई अनुपमा?
फिलहाल तो पराग के लिए इस फैसले से गौतम के
मन में भर जाएगी अनुपमा के लिए और भी ज्यादा नफरत और गुस्से में आकर करेगा हर जगह
तोड़-फोड़. साथ ही खाएगा अनुपमा को पूरी तरह बर्बाद करने की कसम. जहां, पराग से
बेइज़्ज़त होने के बाद गौतम बनाएगा अनुपमा को अपना निशाना और चलेगा उसके खिलाफ एक नई
चाल.
क्यों कोठारी परिवार में हुई राही के लिए
पूजा?
वहीं गौतम की हरकतों से अंजान राही और कोठारी
परिवार को नहीं होगी उसकी गंदी हरकतों की भनक. जहां एक तरफ अनुपमा पर आएगी मुसीबत,
तो वहीं कोठारी परिवार में होगी कॉम्पिटिशन से पहले राही के लिए एक बड़ी पूजा. जहां
राही को फिनाले से पहले मिलेगा पूरे कोठारी परिवार का खूब प्यार और आर्शीवाद. वहीं
राही भी दिखाएगी अपनी टीम और खुद पर खूब भरोसा.
किसके नाम होगी जीत?
डांस कॉम्पिटिशन के फिनाले से पहले जहां राही
और उसकी टीम होगी काफी ही ज्यादा कॉन्फीडेंट. तो वहीं अनुपमा के अचानक गायब हो
जाने से डांस रानीज़ का टूट जाएगा पूरी तरह हौंसला. जिसके चलते गौतम के कारण अनुपमा
पर आई ये मुसीबत कहानी में लेकर आएगी कई नए ट्विस्ट.
लेकिन अब ऐसे में देखना ये होगा कि क्या अनुपमा
के फिनाले से पहले अचानक गायब होने का फायदा उठाएगी राही? या फिर अनुपमा की गैर मौजूदगी
में राही बनाएगी डांस रानीज़ को विजेता? दोस्तो आपको क्या लगता है क्या करेगी राही? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.