Story Content
अनुपमा ने क्या देखा ऐसा कि उड़ गए उसके होश? किसे मारा अनु ने एक ज़ोरदार तमाचा? अनुज कपाड़िया या वनराज शाह, जेल में किससे होगी अनुपमा की मुलाक़ात? शादी के बाद प्रेम लेगा कौन-सा बड़ा फ़ैसला?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक ने अनुपमा को सेंट्रल जेल बुलाकर केटरिंग ऑफ़र डिस्कस करने के लिए कहा. मोटी बा ने प्रेम की शादी पर डांस करने की ठानी, तो वहीं अंश और राही ने एक दूसरे की वॉइस रिकॉर्ड करके एक-दूसरे को याद करने का किया फ़ैसला. प्रेम की बारात में अनु को आई अनुज की याद और उसने समझाई प्रथा की अहमियत, और दूसरी तरफ़ राही ने भी कमरे में जमकर किया डांस पर अचानक से वह गिर गई. प्रेम ने अनुज की तरह सुनाई शायरी, तो वहीं अनुपमा को लेकर परेशान पराग को ख्याति ने समझाया. मोटी बा की दी हुई ख़ास वेडिंग शीट को अनु की हिदायत पर पारितोश ने संभाला, लेकिन बा के कहने पर जैसे ही अनुपमा ने राही के कमरे में क़दम रखा, ख़ून देखकर उसके होश उड़ गए.
‘अनुपमा’ की ख़ास मुलाक़ात किससे?

सेंट्रल जेल में केटरिंग कर रही अनु को मिलेगा एक ऐसा शख़्स जो उसकी ज़िंदगी पलट कर रख देगा. एक्टर मनीष गोयल की एंट्री लाएगी बड़ा ट्विस्ट, लेकिन यह अनुज होगा या वनराज या कोई और, यह अभी पता नहीं चल पाया है. आख़िर किसी अपने की याद दिलाने वाले जेल के इस क़ैदी से क्या है अनुपमा का रिश्ता?
‘प्रेम’-‘राही’ के रिश्ते में दरार?

शादी के बाद प्रेम और राही कोठारी मैंशन जाकर करेंगे पूजा और निभाएंगे रस्में, लेकिन उसके बाद होगा कुछ ऐसा जो हिला देगा उनके रिश्ते की नींव. दरअसल प्रेम राही को फ़्लैट ले जाने के लिए तैयार होगा, जिसके बाद पूरी कोठारी फ़ैमिली में मातम जैसी शांति फ़ैल जाएगी. ऐसे में क्या राही प्रेम को कोठारी मैंशन में रुकने के लिए मना पाएगी?
‘अनुपमा’ ने किसे मारा तमाचा?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में प्रार्थना के साथ बदतमीज़ी करते गौतम को अंश जब रंगे हाथ पकड़ लेगा, तब वह उसे आशिक़ कहकर मारेगा धक्का, लेकिन तभी उसे संभालकर अनुपमा मारेगी गौतम को कसकर एक तमाचा, और सबके सामने शादी वाले दिन ही पहले राही से, और अब प्रार्थना से बदतमीज़ी की असलियत का पर्दाफ़ाश करने का करेगी फ़ैसला. लेकिन क्या वह ऐसा कर पाएगी?
तो दोस्तों, यह थी आज की टैली अपडेट. एक कॉल से बदलने वाला है शो में सबकुछ, जिसके बाद हो सकता है, आपको अपने चहेते अनुज कपाड़िया दोबारा देखने को मिलें. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या गौरव खन्ना को रिप्लेस किया जाएगा या मनीष गोयल के बाद ख़ुद गौरव करेंगे शो में धाकड़ एंट्री?




Comments
Add a Comment:
No comments available.