Story Content
अनुपमा में माही के बाद अब शाह परिवार में होगी
किसकी शादी? क्यों अनुपमा को प्रेम में नज़र आया वनराज शाह? अनुपमा की होगी अनुज के किस करीबी से मुलाकात? क्यों प्रेम ने दी
अनुपमा को चेतावनी? सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोडस में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक
साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट. जहां माही के बाद एक बार फिर शाह परिवार में गूंजेगी
शाहनाई. तो वहीं दुसरी ओर गौतम खोल देगा पराग और मोटी बा के सामने प्रेम के घोटाले
की पोल. जिसके बाद बौखलाया प्रेम भड़केगा राही पर और सुनाएगा उसे खूब खरी-खरी.
जिसे देख अनुपमा को आएगी वनराज शाह की याद और देगी प्रेम को झगड़ा नहीं करने कि
सलाह. लेकिन यहीं अनुपमा को मिलेगी प्रेम से चेतावनी. जिसे सुन चौंक जाएगी अनुपमा
और राही. लेकिन क्या गौतम की ये चाल तोड़ देगी प्रेम और राही का रिश्ता? क्या अब से देखने को
मिलेगा प्रेम का नेगिटीव साइड? शाह हाउस में अब होगी किसकी शादी? अगर आप जानना चाहतें हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक...
क्या पाखी करवाएगी ईशानी की शादी?
दरअसल माही के बाद अब एक बार फिर शाह हाउस
में गूंजेगी शहनाई. जहां ईशानी की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए पाखी करवाएगी ईशानी
की ज़बरदस्ती शादी. ऐसे में पाखी के इस फैसले से ना खुश ईशानी कर देगी शादी करने
से साफ मना औऱ साथ ही देगी अपनी मां को जान देने तक की धमकी. जिसके चलते एक बार
बहुत जल्दी ही देखने को मिलेगा शाह परिवार में एक नया तमाशा.
अनुपमा की होगी किससे मुलाकात?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में जल्दी ही
अनुज की वापसी होगी. जिसके चलते मेकर्स आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट
लेकर आने वाले हैं. दरअसल जल्दी ही अनुपमा की ज़िंदगी में होगी अनुज की बहन की
एंट्री. जो कि लेकर आएगी शो में अपने साथ एक नई मिस्ट्री. जिससे कि अनुपमा को
मिलेगा अनुज को लेकर एक बड़ा सुराग. लेकिन वो सुराग क्या होगा ये तो वक्त ही
बताएगा.
माही-गौतम करेंगे कौन-सा बड़ा कांड?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि माही और गौतम
शादी के पहले ही दिन करने वाले हैं कोठारी मेंशन में एक बड़ा बवाल. जहां माही
मांगेगी पराग से गौतम को कोठारी एंम्पायर का सीईओ बनाने का तोहफा, तो वहीं माही की
इस मांग को सुन उड़ जाएंगे राही और अंश के होश. जिसके चलते राही कर देगी पराग और
मोटी के आगे बिज़नेस में करोड़ों रूपयों का घोटाला होने का खुलासा. जिसके बारे में
जान उड़ जाएंगे कोठारीज़ के होश.
क्या गौतम खोल देगा प्रेम की पोल?
राही के खुलासे के बाद पराग करेगा गौतम से
सवाल. जिसके चलते गौतम खोल देगा सभी के आगे प्रेम की पोल. जहां वो बता देगा कि बिज़नेस
में घोटाला करने वाला और कोई नहीं बल्कि प्रेम है. जिसके बारे में सुन खिसक जाएगी राही
समेत पूरे कोठारी परिवार के पैरों तले ज़मीन. ऐसे में अपनी सच्चाई बहार आते देख
बौखला जाएगा प्रेम और डालेगा सारा इलज़ाम राही पर.
अनुपमा को मिलेगी प्रेम से चेतावनी?
जिसके चलते आपको देखने को मिलेगा प्रेम का राही
पर गुस्सा. लेकिन इसी बीच होगी कोठारी मेंशन में अनुपमा की एंट्री. जहां प्रेम को
राही पर चिल्लाते देख अनुपमा को आएगी अपने बीते कल की याद और साथ ही प्रेम में
नज़र आने लगेगा उसे वनराज शाह. जिसके चलते अनुपमा देगी प्रेम को झगड़ा ना करने कि
सलाह. लेकिन यहीं प्रेम दिखाएगा अनुपमा को तेवर. जिसे देख चौंक जाएगी राही.
लेकिन क्या प्रेम के ये बदले तेवर कर देंगे
उसे राही से अलग? क्या अनुपमा की इंस्लट होते देख पाएगी राही? या फिर लेगी अपनी मां और अपने लिए स्टैंड? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या राही-प्रेम का टूट जाएगा इतनी आसानी से ऱिश्ता? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.