Story Content
किसने किया अनुपमा को ढूंढने का फ़ैसला? किसे पता चला प्रेम और अनुपमा का राज़? डांस कॉम्पटीशन में कैसे होगा मां-बेटी का सामना? अनुज की वापसी लाई कौन-सा बड़ा ट्विस्ट?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में मनोहर पंडित को अकेला न छोड़कर हॉस्पिटल में रुकी अनुपमा के पास आया प्रीत का कॉल जिसने उसपर ग़ुस्सा करके मकानमालिक से थोड़ा टाइम मांगा. चॉल की 40th एनिवर्सरी के लिए अनु के केटरिंग ऑर्डर में सरिता ने की मदद तो वहीं पारितोश को चांटा मारकर बापूजी ने सबको बताया उसका और पाखी का प्लान. भारती की शादी में केटरिंग का सोच रही अनुपमा की मदद के लिए आगे आए ख़ुद भारती और प्रीत. अनु के मरने का शक़ कर रहे तोशू के ख़िलाफ़ बापूजी ने उसके ज़िंदा होने का दावा करके पाखी और पारितोश को दख़लअंदाज़ करके एक वसीयत बनाने का फ़ैसला किया जिसके बाद परेशान भाई-बहन ने अनुपमा को ढूंढने का फ़ैसला किया. सबकी तारीफ़ सुन रही अनु को हुई किराए और मनोहर की चिंता, दूसरी तरफ़ प्रेम और पराग के सरप्राइज़ से ख़ुश राही को पराग ने समझाया, लेकिन ख्याति को हुई चिढ़. लेकिन क्या होगा तब जब प्रेम के कहने पर राही बनेगी उसी कॉम्पटीशन का हिस्सा जिसमें प्रीत भी जाना चाहती है?
कैसे खुला ‘प्रेम’ का राज़?

मुंबई में अनुपमा से मिलकर सारे ग़िले-शिक़वे मिटा चुका प्रेम चोरी-छिपे उससे बात करता है, जिसकी ख़बर किसी को नहीं है. लेकिन जल्द ही खुलेगा यह राज़ जब दोनों को बातें सुन लेगी माही. आज भी आर्यन की मौत का ज़िम्मेदार अनु को मान रही माही सिर्फ़ प्रेम के लिए उसे अपनाने का झूठा नाटक रचकर प्रेम के साथ अनुपमा को वापस अहमदाबाद लाएगी. क्या उसकी इस चाल सो बिखर जाएगा प्रेम और राही का रिश्ता?
Dance Competition में क्या होगा?

कयास लगाए जा रहे हैं कि हमेशा दूसरों के लिए त्याग करने वाली अनु इस बार भी प्रीत और भारती के लिए चॉल की डांस टीम को डांस सिखाने के लिए तो तैयार हो जाएगी, लेकिन रखेगी एक शर्त-कि वह इसका हिस्सा नहीं बनेगी. पर जब एक टीम मेंबर बेहद बीमार पड़ जाएगा, तब न चाहते हुए भी मैदान में उतरेगी ख़ुद अनुपमा और वह भी अपनी बेटी राही के ख़िलाफ़. ऐसे में क्या यह सच जानकर अनु जानबूझकर हार जाएगी या राही को देगी कड़ी टक्कर?
‘अनुज’ कराएगा Re-Union?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुज डांस एकेडमी के ज़रिए ही अनुपमा और राही क़िस्मत से एकबार फ़िर एक-दूसरे से मिलेंगे. न चाहते हुए भी हालातों के आगे मजबूर राही को अनु से ही सीखना पड़ेगा डांस और दोनों की जुगलबंदी न सिर्फ़ प्रोफ़ेशनली, बल्कि पर्सनली भी होगी बेहतर. जल्द ही प्रेम और पराग की मदद से होगा राही को अपना ग़लती का एहसास. लेकिन क्या एक बार फ़िर मां नहीं, ससुराल को चुनेगी राही?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट. क्या आपको लगता है अनुज डांस एकेडमी मेकर्स का इशारा है गौरव खन्ना की वापसी की तरफ़? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.