Story Content
प्रेम की किस हरक़त पर राही को लगा झटका? अनुपमा कैसे करेगी राघव की मदद? ख्याति नहीं, तो किस कोठारी का पर्दाफ़ाश करेगा प्रेम? कौन करने वाला है भागकर शादी? चलिए देते हैं हर ख़बर बस मिनटों में.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने मांगी राघव से माफ़ी और उसे झूठे केस में फ़ंसाने वालों के ख़िलाफ़ खड़े होने का किया फ़ैसला. मोटी बा की वजह से नहीं हो पाई राही और ख्याति की बात. अनु और पाखी की हुई बहस, तो दूसरी तरफ़ ख्याति की जासूसी कर रहे प्रेम और राही को पता चला मोहित उर्फ़ आर्यन और ख्याति के मां-बेटे होने का सच जिसपर प्रेम ने दिया ख्याति को दोष, लेकिन राही ने लगाया उसे गले. कृष्ण-कुंज में अनुपमा को बापूजी ने दिया सहारा, लेकिन कोठारी मैंशन में प्रेम के इल्ज़ाम पर राही को लगा झटका. ऐसे में क्या मोड़ लेगी अब ये कहानी?
‘अनुपमा’ Vs The Kotharis’!

कयास लगाए जा रहे हैं कि राघव का सालों पुराना बदला लेने के लिए अनु एक वक़ील से मिलकर उसका केस री-ओपन करवाएगी क्योंकि उसके हाथ लगेगा एक अहम सुराग़. ऐसे में असली ट्विस्ट आएगा तब जब राघव ख़ुद उसे लेकर जाएगा कोठारी मैंशन और लगाएगा मोटी बा पर इल्ज़ाम. तो क्या है राघव का ये नया सुराग़ और क्या सच जानने के बाद राही देगी उसका साथ?
‘प्रेम’ करेगा कौन-सा ख़ुलासा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ख्याति और उसके भाई की फ़ोनकॉल सुनकर प्रेम को सालों पुराना एक कड़वा सच पता चलेगा, जिसे सुनकर उसकी आंखों से नफ़रत की पट्टी हटने वाली है. दरअसल सालों पहले आर्यन का सच पराग को बताने जा रही ख्याति को मोटी बा ने ही रोका था और प्रेम से पराग को दूर करने का इल्ज़ाम लगाकर उसे अपने ही बेटे को छोड़ने के लिए मजबूर किया. तो क्या इस बार प्रेम देगा ख्याति का साथ, या मोटी बा कर देगी उसे इमोश्नल ब्लैकमेल?
किसकी शादी, किसकी बर्बादी?

ख़बरों के मुताबिक़ जल्द ही शो में एक और शादी देखने को मिल सकती है, लेकिन वह न तो कोठारी मैंशन में होगी, और न ही शाह हाउस में, क्योंकि हमारे दूल्हा-दुल्हन तो भागने वाले हैं. जी नहीं, हम मोहित-माही या ईशानी-राजा की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि यहां तो ईशानी और उसके इन्फ़्लुएंसर लवर बॉय की बात हो रही है. जब पाखी के ख़िलाफ़ जाकर दोनों भागकर शादी करने का फ़ैसला लेंगे, तो अनुपमा देगी उनके प्यार का साथ और फ़िर होगा मां वर्सेज़ बेटी का खेल. लेकिन क्या अपनी नातिन के लिए उसीकी मां को सबक सिखा पाएगी अनु?
तो दोस्तों, यह थी आज की सीरियल अपडेट. कल, फ़िर लेकर आऊंगी कुछ नया, कुछ करारा. तबतक के लिए बनें रहें इंस्टाफ़ीड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.