Story Content
राही ने प्रेम से क्या मांगा? शो में आने वाला है कितने साल का लीप? लापता अनुपमा को कैसे ढूंढेगा प्रेम? मोटी बा के कहने पर राही करेगी कौन-सा कांड?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में राही के सवाल पर मोटी बा ने करी कोठारीज़ की तारीफ़, लेकिन पराग की बातों का राही ने किया विरोध. गौतम ने बताई राघव को अनु की रसोई में नौकरी देने की बात जिसपर मोटी बा के सवाल का राही ने दिया क़रारा जवाब और पराग ने भी अनुपमा-राघव को इग्नोर करने के लिए कहा. अनु और राघव ने करी फ़्यूचर प्लानिंग और रत्ना का बेबी शॉवर अटैंड करके कार्तिक के कहने पर वह पहुंची डांस सिखाने. अनुपमा से नाराज़ राही ने प्रेम को अनु की रसोई जाने से मना किया, दूसरी तरफ़ अनु को सुनने पड़े ताने, लेकिन उसने राघव के साथ मिलकर साबित करी किंजल की बेग़ुनाही और माफ़ी की करी मांग जिसपर राघव ने उसकी तारीफ़ करी. अनुपमा ने दिया किंजल का साथ जिससे राघव को हुई ख़ुशी तो वहीं आर्यन के प्रपोज़ल के बारे में सुनकर परी को प्रेम और राही की हुई चिंता. अनु-राघव के साथ पर बा को लगा धक्का, लेकिन क्या होगा तब जब राघव और मोटी बा का होगा सामना?
‘अनुपमा’ में आएगा लीप?

कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शो में आएगा लीप. जी हां, इस बार अनुपमा के ग़ुमशुदा होने के बाद 1 साल का लीप दिखाया जाएगा जिस दौरान अनु एक बार फ़िर पहुंच गई है यूएस. जी हां, और इस बार वह अकेली नहीं गई, बल्कि राघव भी उसके साथ रहता है और तो और, वह दोनों रहते हैं अनुपमा की बैस्ट फ़्रैंड देविका के साथ जहां अनुज के सपनों को पूरा करते हुए अनु लाखों बेसहारा औरतों की मदद करती है. लेकिन इस बीच क्या होगा अनु की रसोई का हाल?
‘राही’ करेगी महाकांड?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा को अपने हाथों से आम पन्ना पिलाते राघव को देखकर मोटी बा ने दोनों के रिश्ते पर उठाए सवाल और-तो-और माही और आर्यन को रिश्ते के लिए भी उसे ही दोष दिया. लेकिन जब राघव ने करी हुंकार, तो मोटी बा भी कांप गई और अब चिढ़कर वह भरेगी राही के कान जिसके बाद राही ख़ुद अनु से तोड़ देगी सारे रिश्ते और कर देगी उसे अकेला. ऐसे में अनु की ग़ुमशुदगी के बाद राही को होगा अपनी ग़लती का एहसास?
‘अनुपमा’ को कैसे ढूंढेगा ‘प्रेम’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद प्रेम और राही संभालेंगे अनु की रसोई, और एक दिन अख़बार में अमेरिका में रह रही अनुपमा के अचीवमेंट्स के बारे में पढ़कर प्रेम को चलेगा उसका पता. 1 साल बाद अनु की फ़ोटो देखकर प्रेम इमोश्नल हो जाएगा जिसके बाद वह और राही मिलकर अनुपमा को ढूंढने का फ़ैसला करेंगे. लेकिन कौन देगा उनका साथ?
तो दोस्तों, उम्मीद करती हूं आपको अपडेट पसंद आई होगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.