Story Content
अनुपमा में होगा कौन सा बड़ा हादसा? राही के सामने आएगा पराग
का कौन सा बड़ा सच? क्यों अनुपमा पर लगेंगे फिर से आरोप? अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड़ में आने वाला है एक ज़बरदस्त
क्लाइमेक्स. जी हां, क्योंकि शो में अंश और प्रार्थना के साथ होगा एक बड़ा हादसा. जिसके
बाद अनुपमा पर लगेंगे कई आरोप. वहीं राही के सामने आएगा पराग का एक ऐसा सच जिसके
बाद पूरी तरह टूट जाएगी राही.
लेकिन क्या है आखिर पराग का सच जिसे सुन उड़ गए राही के होश? और अंश और प्रार्थना के साथ
होगा कौन सा बड़ा हादसा? क्या करेगी अनपुमा? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक..
अंश-प्रार्थना ने रखी कौन सी मांग?
शादी के बाद शाह परिवार करेगा अंश और प्रार्थना
का स्वागत. जहां देखने को मिलेगी शाह परिवार की खूब मस्ती. लेकिन इसी बीच अंश और
प्रार्थना रखेंगे अपनी अनु मां के आगे एक बड़ी मांग. दरअसल अंश और प्रार्थना
अनुपमा से शाह निवास में ही रहने की बात करेंगे. जिसे सुन अनुपमा हो जाएगी इमोशनल
और राही को लगेगा बड़ा धक्का. लेकिन अपने बच्चों की खुशियों के लिए अनुपमा करेगी
शाह निवास में ही रहने का फैसला.
अनुपमा में होगी किसकी मौ*त?
जहां अंश और प्रार्थना शादी के बाद कर रहे
होंगे अपनी गोल-गप्पे डेट एंजॉय, तो वहीं इसी बीच गौतम करेगा पीछे से अंश पर वार.
जिसे देख उड़ जाएंगे प्रार्थना के होश. अंश को बुरी हालत में देख रोती-बिलकती प्रार्थना
करेगी अनुपमा के पास जाने के कोशिश. लेकिन तभी गौतम कर देगा प्रार्थना पर भी वार.
ये सब देख अनुपमा को लगेगा बड़ा झटका. लेकिन अनपुमा देख रही होगी एक बुरा सपना. जिससे
अनुपमा रखेगी गौतम के कारण फूंक-फूंक के कदम.
राही के सामने आएगा कौन सा सच?
वहीं राही के सामने आएगा पराग का एक ऐसा सच.
जिसे सुन पूरी तरह बिखर जाएगी राही. दरअसल अपनी बहू राही को जीत दिलाने के लिए पराग
ने खरीद लिया था डांस कॉम्पीटीशन के मेकर्स को और लिख दी थी अनुपमा की हार. जस्सी
के बताए इस सच के बाद राही को लगेगा बड़ा सदमा, क्योंकि राही को लगेगा कि उसने
अनुपमा को नहीं बल्कि अनुपमा ने उसे हरा दिया. जिसके बाद कोठारी परिवार में होगा
एक और नया तमाशा.
क्या अपने बच्चे से हाथ धो बैठेगी प्रार्थना?
इस बीच शाह परिवार में भी छाएगा मातम का
माहौल. क्योंकि शादी के तुरंत बाद ही बिगड़ जाएगी प्रार्थना की तबीय़त. जहां प्रार्थना
खो बैठेगी अपना बच्चा. जिसके बाद शाह परिवार पर टूटेगा एक बार फिर मुश्किलों का
पहाड़. जहां अपने बच्चे को खोने के बाद अंश का भी होगा हाल-बेहाल. अपने बच्चों को
परेशानी में देख अनुपमा भी हो जाएगी दुखी और देगी पूरे परिवार को हौंसला.
क्यों अनुपमा पर लगेंगे फिर से आरोप?
लेकिन वहीं प्रार्थना के बच्चे पर अपनी नज़र
गढ़ाए वसुंधरा को भी लगेगा काफी ही बड़ा धक्का. जहां एक बार फिर दिखेगा मोटी बा
वर्सिज़ अनुपमा. पोती के मिसकैरिज की खबर सुनते ही वुसंधरा पहुंचेगी शाह हाउस. और प्रार्थना
के हुए मिसकैरिज के लिए ठहराएगी अनुपमा को दोषी. जिसके बाद वसुंधरा लगाएगी अनुपमा
की क्लास. अनुपमा पर लगाए जाएंगे फिर से आरोप पर आरोप.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या अनुपमा दे पाएगी इस बार वसुंधरा को मुंह तोड़ जवाब? या फिर वसंधरा के लगाए आरोपों के कारण खौफ के साए में जीएगी अमुपमा? कमेंट करके बताएं,
और इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को
जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.