Story Content
अनुपमा के ख़ुलासे पर क्या बोले पराग और मोटी बा? क्या परिवार के लिए सच का साथ छोड़ देगी अनु? क्यों लापता हो जाएगी अनुपमा? किसकी होगी सीरियल से छुट्टी?
अनुपमा को अपशक़ुन मानकर मोटी बा ने किया उससे सवाल, और राही के रोकने पर भी प्रेम ने दिया अनु का साथ, और तब सामने आई पंखुड़ी की फ़ोटो जिसके बारे में प्रेम के पूछने पर अनुपमा ने पराग पर ठीकरा फ़ोड़ा. ख्याति के पूछने पर अनु ने बताया सच, और प्रेम ने किया पराग से सवाल. मोटी बा ने अनुपमा पर लगाया इल्ज़ाम, और उसके सवालों को दबाने की कोशिश करी और तब अनु ने पंखुड़ी के ज़िंदा होने का सच बताया और राघव को झूठी सज़ा दिलवाने का इल्ज़ाम लगाया, लेकिन उसके शक़ पर पराग ने उठाया सवाल. प्रेम, प्रार्थना, और ख्याति ने पराग से पूछताछ की, और अनु ने दिया राघव का साथ. मोटी बा के उक़साने पर ग़ुस्साई राही को अनुपमा ने समझाया और कोठारीज़ का किया सामना. राही को लेकर परेशान अंश का बापूजी ने दिया साथ, और पाखी, पारितोश, माही, और बा से की बहस. राही की बातों से अनु को लगा धक्का, और उसके साथ पर पराग को हुई ख़ुशी, लेकिन प्रेम अनुपमा के लिए परेशान है. ऐसे में अब क्या करेगी दुखी अनु?
कहां है ‘अनुपमा’?

जल्द ही आपको सीरियल में दिखने वाले हैं मिसिंग पोस्टर्स, किसके? अनुपमा जोशी के. जी हां दोस्तों, अनु अचानक ग़ायब होने वाली है जिसको बाद कृष्ण-कुंज से कोठारी मैंशन तक, हर जगह आएगा तूफ़ान. राही को होगा अपनी ग़लती का एहसास क्योंकि लापता होने के ठीक पहले वह आख़िरी बार राही को पंखुड़ी का सच बताने ही आई थी. दरअसल अनुपमा को ग़ुस्साए ड्रग डीलर्स ने किया है किडनैप, ऐसे में क्या राघव बचा पाएगा अनु की जान?
‘अनुपमा’ देगी किसकी बलि?

शो के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो मोटी बा के कहने पर अपनी पोज़ीशन का फ़ायदा उठाते हुए किंजल के नए बॉस गौतम ने उसकी एक ग़लती, लॉकर में रखे पैसों की चोरी का फ़ायदा उठाया और गिरफ़्तारी का डर दिखाकर अनुपमा को ब्लैकमेल किया. किंजल अरेस्ट नहीं होगी, अग़र अनु राघव का केस बंद कर दे तो, लेकिन क्या होगा तब जब एक बार फ़िर सच के लिए किसी अपने की बलि देगी अनुपमा?
‘अनुपमा’ से किसकी छुट्टी?

जल्द ही शो से एक अहम क़िरदार की होने वाली है विदाई. हम बात कर रहे हैं ख्याति और पराग के बेटे आर्यन की, जिसकी एंट्री ने ही तूफ़ानों की नींव रखी थी. दरअसल आर्यन के इरादे बहुत जल्द सबके सामने आने वाले हैं, जिसके बाद होगा ख़तरनाक़ ड्रामा और बस कुछ एपिसोड्स बाद रणदीप रॉय हमेशा के लिए शो को अलविदा कह देंगे.
तो दोस्तों, आप किस ट्रैक के लिए हैं सबसे ज़्यादा एक्साइटेड?




Comments
Add a Comment:
No comments available.