Story Content
अनुपमा को राघव ने दी कौन-सी ख़ुशख़बरी? कोठारी मैंशन में किसपर गिरी गाज? क्या है मेकर्स का बड़ा फ़ैसला? क्या जुड़े हैं अनुज और पंखुड़ी के तार?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में पराग ने अनुपमा को दोष देकर आर्यन के लिए अपना फ़ैसला बदलने की बात बताई. अनु और राघव ने की माही और आर्यन पर बात, और फ़्लर्ट कर रहे केतन को भगाकर राघव और अनु ख़ूब हंसे. प्रेम और राही ने शुरु करी शादी की तैयारियां, वहीं अनु ने किचन की ज़िम्मेदारी राघव और जानकी पर छोड़ी लेकिन राघव के आग़ाह करने पर भी उसने पराग का साथ देकर मोटी बा को नज़रअंदाज़ किया. राघव ने करी काव्या की बुराई, लेकिन अनु ने उसका साथ देकर वनराज को दोष दिया. माही को आई काव्या की याद, और उसने अनुपमा को सच बता दिया, साथ ही अनु ने मोटी बा के ख़िलाफ़ राघव का दिया साथ. राही की धमकी पर अनुपमा ने राघव से मांगी माफ़ी, ख्याति ने आर्यन, प्रेम, और प्रार्थना के लिए मांगी दुआ, तो वहीं राघव की वजह से अनु की रसोई को मिला 3 साल का कान्ट्रैक्ट. ऐसे में पैसे वापस करने कोठारी मैंशन गई अनु को मोटी बा मारेगी टौंट, लेकिन क्या यहीं से शुरु होगी सारी प्रॉब्लम्स?
‘अनुपमा’ में होगा महाकांड?
कयास लगाए जा रहे हैं कि शो के मेकर्स ने लीप का आइडिया फ़िलहाल छोड़ दिया है. क्या आपने नोटिस किया कि अनुपमा के ग़ुम जाने वाला प्रोमो आए लगभग 1 महीना हो गया, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी होते हुए नहीं दिख रहा है. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कभी 2.4 की रेटिंग ये वाला शो आज 1.8 की रेटिंग पर पहुंच चुका है. ऐसे में मेकर्स फ़िलहाल लीप का आइडिया भुलाकर एक एक्सीडेंट का ट्रैक दिखाएंगे जिसमें सामने आएगी एक डेड बॉडी. अब वह किसकी है, कहां से आई, क्या है उसकी पूरी स्टोरी, जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कोठारी मैंशन में किसपर मुसीबत?
माही और आर्यन की शादी के ठीक पहले कोठारी फ़ैमिली का एक शख़्स घायल होने वाला है जिसके बाद मोटी बा को होगा अपशक़ुन का खतरा. दरअसल हम बात कर रहे हैं मीता की, जो शादी की तैयारियों के बीच गिरकर अपना हाथ फ़्रैक्चर कर बैठेगी. ऐसे में घबराई मोटी बा को होगा आने वाले ख़तरे का अंदेशा, और क्या इस बार वह सही साबित होंगी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन और माही की शादी के बाद एक बार फ़िर खुलने वाला है पंखुड़ी का चैप्टर जो फ़िलहाल यूएस में है, लेकिन किसी को यह नहीं पता कि अमेरिका में ही है अनुज जिसके तार पंखुड़ी कोठारी से जुड़े हैं. क़ब, क्यों, कैसे, और कहां, और क्या ऐसा है भी या नहीं, ये तो हमें नहीं पता.
लेकिन इस बीच हम पहुंचाएंगे आपतक पल-पल की ख़बर. बस बनें रहें हमारे साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.