Story Content
मोटी बा ने क्यों दिया राही का साथ? कौन करेगा आत्मह*त्या? कौन खोलेगा गौतम का राज़? कौन बनेगा राही का डांस गुरु?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में डॉक्टर ने भारती, प्रीत, और अनुपमा को स्पाइनल इंजरी के बारे में बताकर सर्जरी के लिए पैसे जमा करने को कहा जिसपर अनु को लगा झटका. अंश और प्रार्थना के लिए परेशान राही को परी ने डांस पर फ़ोकस करने के लिए कहा, लेकिन टीम तो है ही नहीं. तभी राही के पास आया कॉल और परी ने मांगी दुआ. भारती के लिए परेशान पूजा कर रही अनुपमा ने डांस कॉम्पटीशन में जाने का फ़ैसला किया. ऑफ़िस जा रहे प्रेम और अनिल की मोटी बा से हुई बहस, तो उन्होंने लंच दे रही राही को कसा तंज, लेकिन माही को शॉपिंग ले जाने के लिए प्रेम नहीं, राही को चुनकर मोटी बा ने ख्याति और माही को चौंकाया. वहीं, दुखी अनु को प्रीत की बात सुनकर लगा धक्का, दूसरी तरफ़ पाखी ने बापूजी का राज़ खोला, और भारती को घर लाए अनुपमा, प्रीत, और चॉल वालों ने दिया उसका साथ. प्रैक्टिस कर रही राही को मिले 2 स्टूडेंट्स, और घबराई प्रीत को अनु ने डांस करने के लिए कहा. क्या होगा अब जब मनोहर की बात पर प्रीत के सहारे के बावजूद सबने अनुपमा के साथ डांस करने से मना कर दिया, और परेशान राही को प्रेम ने दिया सहारा, लेकिन ख्याति कैंसल करेगी उसका एडमिशन?
कौन करेगा आत्मह*त्या?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में चाहकर भी किसी का साथ न पा सक रही अनु और प्रीत भारती के इलाज के लिए पैसे जुटाने में ज़मीन-आसमां एक कर देंगे. ऐसे में ख़ुद को बेसहारा महसूस कर रही भारती को लाचार लगने लगेगा जिसके बाद वह लेगी एक बड़ा फ़ैसला, अपनी ज़िंदगी ख़त्म करने का. पहले मंगेश, और अब सुमित का धोखा न झेल पाने की वजह से वह आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, हालांकि ऐन मौक़े पर आकर हमेशा की तरह अनुपमा बनेगी उसकी रक्षक. लेकिन क्या मन से मर चुकी भारती को जीना सिखा पाएगी अनु?
कैसे होगा ‘गौतम’ का भंडाफ़ोड़?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रार्थना के बार-बार कहने पर भी गौतम उसके बच्चे को अपना नहीं, अंश की नाजायज़ औलाद मानता है. कहीं उसके ज़रिए प्रार्थना गौतम या कोठारी अंपायर से अपना हक़ न मांग ले, इसलिए वह प्रार्थना के बच्चे को जान से मारने का प्लान बनाएगा. लेकिन अंश और प्रार्थना मिलकर ख़राब कर देंगे ये घटिया प्लान और कोठारी मैंशन आकर बताएंगे सच, वह भी एक ठोस सबूत के साथ. लेकिन वह है क्या?
‘राही’ का डांस गुरु कौन?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में परेशान दिख रही राही को मिलेगा मनोहर पंडित का साथ, जब वह ख़ुद अनुपमा के साथ आएंगे अहमदाबाद, डांस कॉम्पटीशन के लिए. लेकिन असली ट्विस्ट आएगा तब, जब मनोहर की ग़ुज़ारिश पर अनु को बनना पड़ेगा राही का डांस गुरु, और राही को न चाहते हुए भी अपनी मां से ही लेनी पड़ेगी डांस क्लॉसेज़. लेकिन कॉम्पटीशन तो अनुपमा ही जीतेगी, तो क्या इसके बाद बढ़ जाएगी राही की नफ़रत?
दोस्तों, यह थी आज की वीडियो. कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें अपनी राय.




Comments
Add a Comment:
No comments available.