Story Content
मोटी बा ने क्यों किया राही को बेघर? क्या राघव करेगा अपनी फ़ीलिंग्स का इज़हार? अनुपमा कैसे बनेगी सबसे बड़ी बिज़नेसवुमन? लीप के बाद कैसा होगा अनु का नया अवतार?
अनुपमा ने अनुज के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए माही को आर्यन से पहले करियर बनाने के लिए कहा, लेकिन माही को हुई चिंता. दूसरी तरफ़ बा ने सुन ली राघव और अनु की बिज़नेस पिच. राघव की तारीफ़ कर रही अनुपमा ने किया हंसी-मज़ाक, लेकिन कोठारी मैंशन में आर्यन और माही के रिश्ते का सच शाह्ज़ को पता होने की बात पर मोटी बा ने अनु को दोष देकर पराग के लौटने तक मामला टाल दिया. समाज में अनुपमा की साख को लेकर उसकी और बा की हुई बहस, तो वहीं मोटी बा ने भी उसीपर कसा तंज और उसके समझाने पर भी परिवार के डर से माही ने आर्यन को छोड़ने का फ़ैसला किया. परेशान अनु को राघव ने दिया सहारा, लेकिन मोटी बा ने तो अनु की रसोई जाकर उसे किया बेइज़्ज़त, पर अनुपमा ने भी दिया क़रारा जवाब. लेकिन क्या होगा तब जब अनु के समझाने पर भी मोटी बा राही को कृष्ण-कुंज भेजकर ख़त्म कर देगी शाह्ज़ से सारे रिश्ते?
‘अनुपमा’ लिखेगी Autobiography?

जल्द ही अनुपमा अपनी टॉक्सिक फ़ैमिली को पीछे छोड़कर बेस्ट फ़्रैंड देविका के साथ अमेरिका शिफ़्ट हो जाएगी. वहां कपाड़िया अंपायर को बढ़ाकर 2000 से भी ज़्यादा औरतों की मदद करके अनु बनेगी एक सफ़ल बिज़नेसवुमन और अपनी जीवनी लिखेगी जिसके चर्चे यूएस से इंडिया तक होने वाले हैं. ऐसे में जब प्रेम के हाथ यह क़िताब लगेगी, तो वह शाह फ़ैमिली को जाकर बताएगा और लालची परिवार उससे मिलना चाहेगा. लेकिन अनुपमा तक कौन पहुंच पाएगा?
कौन बदलेगा ‘अनुपमा’ की ज़िंदगी?

शो में लीप के बाद अनुपमा को एक बेहद स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर के रुप में दिखाया जाने वाला है और तब खुलेगा सेंट्रल जेल से आए डांसिंग और कुकिंग ऑफ़र्स का राज़. दरअसल अपनी कला से जनता को मोह लेने वाली अनु को मिलेगा एक हाई-प्रोफ़ाइल नेता का सपोर्ट और वह बनने वाली है एक मज़बूत नेता. बस इसके बाद वह लोग जिन्होंने कभी उसे कोसा था, वह उसकी एक झलक के लिए तरसेंगे. लेकिन क्या अनुपमा को इस सफ़र में मिलेगा अपना अनुज?
‘राघव करेगा इज़हार-ए-इश्क़?

अनु को अपना दिल दे बैठा राघव न सिर्फ़ उसकी इज़्ज़त करता है, बल्कि उसके साथ अपनी ज़िंदगी भी बिताना चाहता है. एक बार फ़िर यशदीप की तरह राघव भी अनुपमा को प्रपोज़ करने का फ़ैसला करेगा, लेकिन जब उसे अनुज और उसके गहरे प्यार के बारे में पता चलेगा, तो क्या वह अपने पांव पीछे खींचेगा या दिल के आगे मान लेगा हार?




Comments
Add a Comment:
No comments available.