Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Gautam की खुली पोल, Anu का ख़ुलासा!

अनुपमा कर देगी गौतम को सबके सामने बेनकाब । क्या इससे बदल जाएगा मोटी बा का मन? कैसे रिएक्ट करेगा पराग और क्या कोठारी फ़ैमिली अनु के अपमान की मांगेंगे माफ़ी? कौन और कैसे बदलेगा अनुपमा की ज़िंदगी? क्या लीप के बाद अलग हो जाएंगे प्रेम और राही?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 27 May 2025

अनुपमा को गौतम के ख़िलाफ़ मिला कौन-सा सबूत? शिवम खजुरिया ने शो में लीप पर किया कौन-सा ख़ुलासा? अनु की बर्बादी के पीछे है किसका हाथ? क्यों अलग हो जाएंगे प्रेम और राही? 

राघव ने बार-बार अनुपमा से इस तरह प्रपोज़ल के लिए माफ़ी मांगी, लेकिन ग़ुस्साई राही और ख़ुश हुए गौतम ने भी सुन ली उसकी बात. अनु ने आज भी अनुज से प्यार होने की बात कहकर राघव से सिर्फ़ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, और राघव ने भी नाराज़ न होने के लिए कहकर हां कह दिया. जहां गौतम ने मोटी बा को बताया सबकुछ, तो वहीं परेशान राही से सच सुनने पर प्रेम ने उसे अनुपमा पर विश्वास रखकर आर्यन और माही के लिए शांत रहने को कहा. सबको मिठाई बांट रही अनु को मोटी बा ने कसा शादी का तंज जिसपर सबको लगा झटका, और मोटी बा ने बा पर मढ़ा सबकुछ जानने का इल्ज़ाम. अनुपमा को परेशान कर रहे गौतम को उसने दिया क़रारा जवाब, और प्रेम ने राही को कुछ बोलने से रोका, अनु ने भी दी गौतम को धमकी. मोटी बा के सवाल पर अनुपमा ने लिया स्टैंड, और राही के पूछने पर राघव और गौतम की तुलना करके अनुज के लिए अपना प्यार जताया, और राघव ने भी राही को समझाया. राघव को हुई अनु की चिंता, तो वहीं गौतम ने मोटी बा को भड़काया, बा को आया बुरा सपना, और राही के सामने आया आर्यन के ड्रग अडिक्शन का सच, दूसरी तरफ़ अनुपमा ने अनुज से हल्का किया अपना दर्द. ऐसे में प्रार्थना के साथ मिलकर गौतम के ख़िलाफ़ वीडियो बनाएगी अनु.

लीप पर ‘प्रेम’ का रिएक्शन!


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रेम एकेए शिवम खजुरिया से अनुपमा में आने वाले लीप के बाद उनके कैरेक्टर के बारे में पूछा गया, तो वह बोले, ‘जी हां, लीप आ रहा है और बहुत कुछ इंट्रस्टिंग होने वाला है. लेकिन फ़िलहाल मेरे क़िरदार को लेकर कोई जानकारी नहीं है. हमें बस इतना पता है कि यह अनु की एक नई शुरुआत है.’ तो क्या प्रेम शो को गुडबॉय बोलने वाले हैं?

‘अनुपमा’ क्यों छोड़ेगी अहमदाबाद?


जबसे अनुपमा के लापता होने का प्रोमो सामने आया है, हर किसी के मन में बस एक ही सवाल था, कि आख़िर जिस अनु की जान ही उसके परिवार में बसती है, वह सबको छोड़कर क्यों गई? तो दोस्तों, इसका जवाब है मोटी बा. दरअसल मोटी बा राघव और अनुपमा की इतनी बदनामी कराएगी कि उसका पूरा परिवार ही उसके ख़िलाफ़ हो जाएगा और दुखी अनु को घर छोड़कर जाना पड़ेगा क्योंकि उसके घरवालों को बदनामी का डर है. लेकिन कैसे होगा सबको अपनी ग़लती का एहसास?

‘प्रेम’-‘राही’ के बीच दरार?


लीप के बाद प्रेम और राही के रिश्ते में खटास आने की ख़बरें आ रही हैं जिस वजह से ये कपल एक छत के नीचे तो रहेगा, लेकिन प्यार इनकी ज़िंदगी से ग़ायब हो जाएगा. ऐसे में क्या अनुपमा की री-एंट्री करेगी हमारे इस क्यूट कपल को एक? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.