Story Content
अनुपमा और राही को कौन करेगा एक? कौन है अनु का नया बॉस? ख्याति की किस चाल से बिखर जाएगा राही का सपना? राही की किस मांग से प्रेम को लगेगा झटका?
खाना लगाने में घबरा रही अनुपमा के हाथ का खाना खाकर प्रेम को हुआ शक़, दूसरी तरफ़ राही और पराग से मिलकर मनोहर ने उसके डांस अकेडमी खोलने के बारे में पूछा, जिसपर राही ने दिया उसे भरोसा जिसपर राही को डांस सिखाने का वादा कर रहे मनोहर के सवाल पर वह चौंकी. राही का झूठ पकड़ चुके मनोहर ने उसे एक पौधा देकर एक सेल्फ़ी ली. अनु की कोशिशों के बावजूद प्रेम ने उसे शीशे में देखा, लेकिन उसकी मदद के बावजूद प्रेम को दूर रहने के लिए कहा. डरी हुई राही को पराग ने किया डिस्ट्रैक्ट, तो वहीं प्रेम और अनुपमा ने मानी अपनी ग़लती. प्रेम ने अनु से राही को मिलाने का वादा किया, और उसके ब्रेसलेट से पिछली मुलाक़ात के बारे में पता चला, लेकिन अनुपमा ने कुछ भी बताने से मना किया. पराग के साथ वड़ा पाव खा रही राही ने अनु को किया याद, तो वहीं अनुपमा ने प्रेम की करी तारीफ़. लेकिन अनु और राही, कोई भी रिश्ते सुधारना नहीं चाहता, तो अब क्या करेगा प्रेम?
‘अनुपमा’ का नया Boss कौन?

जल्द ही केटरिंग के लिए मशहूर अनुपमा को काफ़ी ऑफ़र्स आएंगे जिनमें से एक बदल देगा उसकी क़िस्मत. दरअसल उसे एक बेहद अमीर बिज़नेसमैन के घर गुजराती खाना बनाने के लिए बुलाया जाएगा और वह शख़्स जैसे ही खाना चखेगा, अनु को फ़ौरन तलब किया जाएगा जिसके बाद वह सक़ते में आ जाएगी क्योंकि यह बिज़नेसमैन है राघव. जी हां, महीनों तक अनुपमा को ढूंढ रहा राघव अब अपनी ताक़त के बल पर हर एक से लेगा अनु के दर्द का जवाब. लेकिन क्या कोठारीज़ की तबाही रोक पाएगी अनुपमा?
‘ख्याति’ किसे देगी धमकी?

माही के साथ मोटी बा की बहस के बाद ख्याति सबके सामने सुसाइड करने की कोशिश करेगी क्योंकि सब आर्यन को भूलकर उसकी विधवा के साथ बदतमीज़ी कर रहे हैं. ऐसे में वह माही के लिए शोरुम खोलने को कहेगी, लेकिन असल में वह यह सब राही की डांस अकेडमी बंद करवाने के लिए कर रही है और होगा भी कुछ ऐसा ही. लेकिन क्या इस बार प्रेम हो जाएगा अपनी मां के ख़िलाफ़?
किसे चुनेगा ‘प्रेम’?

राही के सामने बार-बार अनु का नाम लेकर वह उसे अपनी मां को माफ़ करने के लिए कहेगा, और इसी तरह खुल जाएगा उसकी और अनुपमा की मुलाक़ात का राज़. ऐसे में ग़ुस्साई राही उससे करेगी एक मांग-या तो वह अनु की वक़ालत करके राही से दूरी बना ले, या राही का साथ देकर अनुपमा से हर रिश्ता तोड़ दे. ऐसे में अनु या राही, किसे चुनेगा प्रेम?
दोस्तों, क्या अनुपमा को वापस अहमदाबाद आना चाहिए? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.