Story Content
अनुपमा कैसे पहुंची मुंबई? किसने दिया अनु को धक्का? किस पुराने शौक़ से शुरु होगी अनु की नई ज़िंदगी? क्या इस सफ़र में मिलेगा अनुज?
पराग और मोटी बा ने अनुपमा पर मढ़ा प्रार्थना के तलाक़ का इल्ज़ाम, लेकिन अनु ने दिया क़रारा जवाब. अनुपमा से नाराज़ बा को बापूजी ने सिखाया सबक़, तो वहीं चीखती मोटी बा के ख़िलाफ़ अनु और बाक़ी सबने दिया प्रार्थना का साथ. गौतम के अनुपमा को धक्का देने पर राघव को आया ग़ुस्सा, तो वहीं अनु ने माही और आर्यन से मांगी माफ़ी, और अंश ने भी अफ़ेयर न होने पर अनुपमा की क़सम खाई जिसके बाद अनु ने पराग से प्रार्थना को सहारा देने के लिए कहा. बा और अनुपमा की हुई बहस, लेकिन राघव को हुई अनु की चिंता, और अनुपमा ने वनराज को तलाक़ देने पर उसे कोस रही बा को दिया मुंहतोड़ जवाब. अनु ने माही को बंधाया ढांढस, लेकिन सबको उम्मीद दे रही अनुपमा क्यों हो जाएगी अचानक ग़ायब?
‘अनुपमा’ क्यों पहुंची मुंबई?

जल्द ही अनु पहुंचेगी सपनों के शहर मुंबई में जहां की भागती-दौड़ती ज़िंदगी में कोई उसकी हालत पर तरस तक नहीं खाएगा. ऐसे में इस बार उसने दूसरों की मुश्किलों को न सुलझाकर अपनी एक नई दास्तां लिखने की ठानी है और उसकी याद्दाश्त नहीं गई, बल्कि यह उसका अपना फ़ैसला है. अपनी खोली में अकेले ही चाय की चुस्की लगाती अनुपमा अपना घर छोड़कर निकली है अपनी ज़िंदगी जीने. लेकिन कैसे?
‘अनुपमा’ की नई उम्मीद कौन?

दरअसल इस बार अनु की नई उम्मीद कोई शख़्स नहीं, बल्कि उसका एक पुराना शौक़ है. जी हां, लेटेस्ट प्रोमो में उसे सुनाई देगी घुंघरुओं की आवाज़. खोली का दरवाज़ा खोलने पर दिखेंगी डांस सीखती कई लड़कियां और राही को याद करके वह हो जाएगी इमोश्नल, लेकिन अपने नाशुक्रे परिवार को बहुत पीछे छोड़ चुकी अनुपमा यहीं से एक बार फ़िर शुरु करेगी डांस के ज़रिए अपना यह नया सफ़र. लेकिन एक बार फ़िर कौन आएगा अतीत से उसके पास?
‘अनुपमा’ को मिलेगा ‘अनुज’?

अनु पहुंच चुकी है मुंबई और 15 साल पहले अनुज भी मुंबई में ही आख़िरी बार देखा गया था. ऐसे में अब जब हमारा #MaAn एक ही शहर में है, तो मिलन तो होना बनता है, है न? अनुज को आख़िरी बार खाई में गिरते दिखाया था, लेकिन यह नहीं बताया गया था कि वह मरा है या ज़िंदा. कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा जैसे ही अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी, उसका प्यार, उसका अनुज आ जाएगा वापस. पर इतने सालों तक वह था कहां?




Comments
Add a Comment:
No comments available.