Story Content
प्रेम को कैसे पता चला मोटी बा का सच? पराग ने क्यों उड़ाया प्रेम का मज़ाक? प्रेम और राही के बाद किसकी होगी शादी? जानकी ने अनुपमा को दी कौन-सी चेतावनी?
अनुपमा ने शर्माती हुई राही को छेड़कर अतीत को किया याद और मां-बेटी ने एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया. मोटी बा ने कुंडली मिलने की बात बताकर राही को साड़ी पहनने और घर का काम सीखने की सलाह दी जिसपर मां-बेटी को लगा धक्का, लेकिन अनु ने दिया राही को भरोसा. प्रेम के ख़ुमार पर ग़ुस्साए पराग को मोटी बा ने समझाया, तो वहीं राही ने परी को ड्रेस, ईशानी को मेकअप, माही को ज्यूलरी, और अंश को फ़ोटोग्राफ़ी का काम थमाया. बादशाह के कहने पर भी प्रेम ने मोटी बा की बीमारी को नहीं माना नाटक तो वहीं परेशान अनुपमा का साथ देने आई माही को अनु ने मना कर दिया. साथ ही, जानकी ने भी अनुपमा को माही से बचकर रहने के लिए कहा. ऐसे में किस तरफ़ से कौन-सा दुश्मन करेगा अनु पर वार?
‘पराग’ को आई ‘प्रेम’ पर हंसी!

राही के प्यार में पगलाया प्रेम पूरे कोठारी मैंशन में उसीके सपने देखेगा.
यही नहीं,
बल्कि जब राही का ध्यान करते ही जैसे ही वह क्यूट सा पाउट बनाएगा,
कि तभी वहां पराग आ
You May Also Like:
नीरज चोपड़ा ने पानी के भीतर भाला फेंका




Comments
Add a Comment:
No comments available.