Story Content
शो में किसके साथ हुई ज़बर्दस्ती? आर्यन ने क्यों मांगी प्रेम से मदद? किसकी एंट्री से लगने वाला है सबको झटका? माही नहीं, तो कौन करेगा प्रेम और राही को दूर?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में किंजल को हो गई है जेल और परी, तोशू के साथ-साथ पूरे कृष्ण-कुंज का है बुरा हाल. लेकिन एक चीज़ जो अभी भी वैसी की वैसी ही है, वह है कटघरे में खड़ी अनुपमा जिसने एक बार फ़िर राघव के सच को चुनकर किंजल को जेल भिजवा दिया. ऐसे में सीरियल लेकर आएगा 4 ऐसे ट्विस्ट्स जो दिमाग़ हिला कर रख देंगे.
‘अनुपमा’ में किसके साथ दुष्क*र्म?

अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाई जाएगी एक ऐसी कहानी जो आपकी रुह कंपा देगी. हम बात कर रहे हैं प्रार्थना कोठारी की, जिसके साथ उसीके घर में, उसीके कमरे में, उसीका पति करेगा ज़बर्दस्ती. जी हां, गौतम की हैवानियत देख आपका दिल भी दहलने वाला है, लेकिन एक बार फ़िर चंडी बनकर राही करेगी उसका नरसंहार और गौतम की होगी सरेआम बेईज़्ज़ती. लेकिन क्या अपना नक़ाब उतरते देख वह कर देगा मोटी बा का भी पर्दाफ़ाश?
‘आर्यन’ की मदद करेगा ‘प्रेम’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन धीरे-धीरे प्रेम पर भरोसा करने लगेगा और एक दिन उसे बताएगा एक ऐसा सच जिसे सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. दरअसल आर्यन प्रेम को बताएगा कि वह माही को प्यार करने लगा है, लेकिन उसे नहीं पता कि माही के दिल में क्या है, तो क्या प्रेम उसके लिए माही से बात कर सकता है? प्रेम माही के मन में उसके लिए पागलपन अच्छे से जानता है, और इसलिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह आर्यन को सच बताता है या नहीं, और एक बार फ़िर अपने हिस्से का प्यार प्रेम को मिलते देख क्या करेगा आर्यन?
किसकी एंट्री लाई बवाल?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राघव का केस री-ओपन होने के बाद एक बार फ़िर शुरु होगी जांच-पड़ताल जिसके सिरे अमेरिका तक पहुंचने वाले हैं. बस, फ़िर क्या है, कुछ एपिसोड्स और, और फ़िर होगी पंखुड़ी कोठारी की एंट्री जिसे देखकर ख़ुद पराग भी गच्चा खा जाएगा. जी हां, पराग भले ही इस षड्यंत्र में मोटी बा और अनिल के साथ हो, लेकिन इसकी असली मास्टरमाइंड हैं मोटी बा जिन्होंने पराग और अनिल से भी कई राज़ छिपाए हैं. तो क्या 20 साल बाद पंखुड़ी मांगेगी राघव से माफ़ी या अपनी मां के साथ मिलकर चलेगी कोई नई चाल?
दोस्तों, इस बीच एक बड़ी ख़बर ये भी आ रही है कि इस बार माही नहीं, बल्कि अनु की वजह से अलग हो जाएंगे प्रेम और राही. दरअसल राही देगी कोठारी फ़ैमिली का साथ, लेकिन दाल में कुछ काला होने के शक़ के साथ प्रेम चुनेगा राघव और अनुपमा को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.