Story Content
अनुज नहीं, तो अनुपमा को आई किसकी याद? कौन करेगा राही को बेघर? अनु के किस फ़ैसले से शाह हाउस में मचेगा तूफ़ान? प्रार्थना की हल्दी में आएगा कौन-सा बवाल?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में बा ने अनुपमा को भावेश के लिए और प्रार्थना को राजा, बादशाह, और प्रेम के लिए मिठाईयां दीं, साथ ही अनु ने जिग्नेश को किंजल और शाह्ज़ से मिलवाया. ख्याति ने तंज कसकर परी, माही, और राही को रक्षाबंधन के लिए शाह हाउस जाने की इजाज़त दी, जिसपर मोटी बा भी हुईं राज़ी, लेकिन प्रार्थना को बुलाने की प्रेम की रिक्वेस्ट को मना कर दिया, पर प्रेम फ़िर भी अड़ा रहा. परी, माही, और राही ने अंश को दिया सरप्राइज़, और समर को याद करके इमोश्नल हुई अनुपमा ने पाखी को दी सलाह. दूसरी तरफ़, इंतज़ार कर रहे राजा, बादशाह, और प्रेम को प्रार्थना ने दिया सरप्राइज़ और रक्षाबंधन मनाया, जिसके बाद अनु को कहा शुक्रिया. लेकिन, राही से अचानक टकराकर माफ़ी मांग रही अनुपमा को उसकी बेटी ने कसा तंज. ऐसे में क्या होगा तब जब भावेश और अनु को एक-दूसरे के दुखों का पता चलेगा?
‘राही’ क्यों होगी बेघर?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा डांस कॉम्पटीशन जीत जाएगी, जिसके बाद बौख़लाई राही की ज़िंदगी में आएगा बहुत बड़ा तूफ़ान. जी हां, उसपर जानबूझकर अपनी मां को जिताने का इल्ज़ाम लगाकर ख्याति और मोटी बा गौतम के भड़ाकने पर सबके सामने राही को धक्के मारकर कोठारी मैंशन से बाहर निकालने का फ़रमान सुनाएंगे. ऐसे में पराग और प्रेम कैसे बचाएंगे राही को?
‘अनुपमा’ का तूफ़ानी फ़ैसला?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में भावेश की पत्नी के ताने सुन रहे दोनों भाई-बहन मिलकर हल्का करेंगे अपना दिल जिसके बाद अनु को पता चलेगा कि भावेश को खाने के लाले हैं. ऐसे में वो न सिर्फ़ भावेश को पैसे की मदद करेगी, बल्कि उसे शाह हाउस भी लेकर आएगी, लेकिन उसका ये फ़ैसला पाखी, पारितोश, और बा को नहीं आएगा रास. तो क्या फ़िनाले के बाद अहमदाबाद ही रहेगी अनुपमा?
‘प्रार्थना’ की बवाली हल्दी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रार्थना की हल्दी सेरेमनी में ड्रामे का ओवरडोज़ करने ख़ुद पधारेंगे मोटी बा और ख्याति. जी हां, पहले तो प्रार्थना उन्हें देखकर ख़ुश हो जाएगी, और-तो-और मोटी बा उसे हल्दी भी लगाएंगी, लेकिन जैसे ही प्रार्थना को लगेगा कि सबकुछ ठीक हो रहा है, तभी ख्याति उसे देगी कुछ काग़ज़, जो ख़ुद गौतम ने भिजवाए हैं. लेकिन आख़िर इन डॉक्यूमेंट्स को देखकर क्यों हो जाएगी प्रार्थना की सिट्टी-पिट्टी ग़ुम?
दोस्तों, आपको क्या लगता है, क्या है इन डॉक्यूमेंट्स का राज़? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.