Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupama Serial Update: फिनाले से पहले क्यों Anu की टीम होगी Eliminate?

अनुपमा में आएगा एक महाट्विस्ट. जहां फिनाले से पहले बढ़ेगा तगड़ा सस्पेंस! क्योंकि देविका की एंट्री से डांस रानीज़ पर आएगा एक नया तूफान. क्या अनुपमा की टीम होगी एलिमिनेट? या फिर होगी Anu और Raahi के बीच कांटे की टक्कर, अब कौन जाएगा बाहर?

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 02 September 2025

 

 

क्यों फिनाले से पहले राही और अनुपमा के बीच हुई बहस? क्या डांस रानीज़ को करना पड़ेगा एलिमिनेशन का सामना? देविका को बचाने के लिए क्या करेगी अनुपमा? सीरियल अनुपमा में आखिरकार वो घड़ी आ चूकी है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. जहां अनुपमा और राही कर चूकी हैं खुद को फिनाले के लिए तैयार, तो वहीं उससे पहले माही को खुशी से नाचते देख प्रेम को होगा उस पर शक. लेकिन अनुपमा की टीम में यूं अचानक देविका की एंट्री देख राही करेगी डांस रानीज़ की एलिमीनेशन की बात. लेकिन क्या सच में अनुपमा और डांस रानीज़ हो जाएंगे फिनाले राउंड से बाहर? क्या करेगी अब अनुपमा? कैसे दिलाएगी डांस रानीज़ को फिनाले में जगह? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..

 

क्यों प्रेम को हुआ माही पर शक?

फिनाले से पहले अनुपमा की टीम में घायल हुए लोगों को देख माही की खुशी होगी सांतवे आसमान पर. जिसके कारण माही मनाती दिखेगी फिनाले से पहले ही अपनी जीत का जश्न. जी हां, अपनी अनु मां की हार को सोचकर माही अकेले में ही झूमती दिखेगी. जिसे देख प्रेम को होगा उस पर शक और फिनाले से पहले देगा उसे बड़ी चेतावनी. लेकिन इसके बावजूद माही देखेगी अनु और उसकी पूरी टीम के फिनाले से बाहर होने के ख्वाब.

 

फिनाले में अनुपमा पर आएगी कौन सी मुसीबत?

वहीं अनुपमा और राही दोनों की टीमें हो जाएंगी फिनाले राउंड के लिए तैयार. जहां डांस रानीज़ में देविका को देख राही करेगी अनु से उसकी टीम के eliminate होने की बात. लेकिन अनुपमा को होगा अपने बप्पा पर पूरा विश्वास. जहां अनुपमा देगी राही और उसकी टीम को काफी ही कड़ी टक्कर. लेकिन क्या सच में लास्ट मिनट पर अपनी टीम का मेंमबर बदलना पड़ जाएगा डांस रानीज़ को भारी? ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

 

कौन उठाएगा राही-अनुपमा के झगड़े का फायदा?

वहीं राही की बात सुन अनुपमा देगी उसे करारा जवाब. जिसे सुन राही बताएगी अनुपमा को ओवर कॉन्फिडेंट और साथ ही मीडिया के आगे करेगी कॉम्पिटीशन से पहले ही अपनी जीत का ऐलान. ऐसे में मां-बेटी को एक बार फिर स्टेज पर लड़ते-झगड़ते देख कॉम्पिटीशन में मौजूद एक श्खस उठाएगा इस बात का फायदा. जिसकी नहीं होगी अनुपमा और राही में से किसी को भी कोई भी खबर.

 

किसके हाथ लगेगी जीत?

फिलहाल शो में फिनाले का विमान फाइनेली इतने इंतज़ार के बाद टेक ऑफ कर चूका है. क्योंकि इस ग्रैंड फिनाले में होंगे multiple राउंड्स. जिसमें हर टीम को दिखाना होगा अपना जज़्बा और कॉम्पिटीशन का टाइटल पाने के लिए करनी होगी खूब मेहनत. जहां अनुपमा और राही के बीच देखने को मिलेगा एक तगड़ा कॉम्पिटीशन. लेकिन सवाल अभी भी येही बना हुआ है की किसके हाथ लगेगी जीत और कौन रह जाएगा खाली हाथ.

 

देविका को बचाने के लिए क्या करेगी अनुपमा?

लेकिन उससे पहले देविका करेगी अनुपमा के आगे अपनी बीमारी का खुलासा. जिसे सुन अनुपमा के उड़ जाएंगे होश. और दोनो हो जाएंगी काफी ही ज्यादा इमोशनल. हालांकि कॉम्पिटीशन के बाद अनुपमा लगाती नज़र आएगी अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका को बचाने के लिए ऐड़ी चोटी तक का ज़ोर.

लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा की फिनाले से पहले देविका की नाज़ुक हालत के बारे में जान क्या करेगी अनुपमा? कैसे संभालेगी खुद को? क्या सच में अनुपमा की टीम हो जाएगी फिनाले से एलिमीनेट? दोस्तो आपको क्या लगता है देविका की एंट्री से डांस रानीज़ लिख देंगी राही की टीम के नाम जीत? अपनी राय कमेंट में बताएं.

इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.