Story Content
मोटी बा ने क्यों उठाया अनुपमा पर सवाल? राही की मुंहदिखाई पर होगा कौन-सा बवाल? गौरव खन्ना की एंट्री पर आई कौन-सी बड़ी ख़बर? क्या जल्द होगी अनु की तीसरी शादी?
मोटी बा की नाराज़गी झेल रही अनुपमा ने राही की शादी देखकर बापूजी से शेयर करी अपनी शादी की यादें. गौतम के कहने पर प्रेम और राही का गठबंधन करने आई प्रार्थना की जगह परी की ख़्वाहिश जताने पर मोटी बा को आया ग़ुस्सा, तो वहीं अनु ने संभाली बात. मोटी बा ने पराग से अनुपमा को प्रेम के बाद प्रार्थना को वश में करने की बात नहीं, लेकिन उसके सवाल पर ख़ुद को ही कोठारी मैंशन की मालकिन बताया. बापूजी के कहने पर अनु को हुई राही की चिंता, लेकिन फ़ेरों के वक़्त उसने मोटी बा के साथ समझाया शादी के वचनों का असली मतलब. अनुपमा की मदद से प्रेम और राही की हुई शादी और मोटी बा ने राही को कोठारी फ़ैमिली का बताया हिस्सा. माही ने दी बधाई, अनु ने दी सलाह, तो परी और ईशानी ने जूता चुराई के लिए नहीं लिए पैसे. जहां एक तरफ़ विदाई के लिए अनुपमा है तैयार, तो वहीं शुभासन खोने पर होगा बवाल.
गौरव खन्ना की वापसी?

सेंट्रल जेल में शेफ़ और डांस टीचर बनकर आई अनु की होगी जेल के एक रहस्यमयी क़ैदी राघव से मुलाक़ात जो एक झूठे केस में कई सालों से सज़ा काट रहा है. लेकिन ट्विस्ट आएगा तब जब यही राघव निकलेगा अनुज कपाड़िया. जी हां, गौरव खन्ना नहीं, बल्कि अब मनीष गोयल कपाड़िया जी बनकर करेंगे वापसी. लेकिन क्या यह नया अनुज शो की टीआरपी बढ़ा पाएगा?
‘अनुपमा’ करेगी तीसरी शादी?

जैसे ही राघव बनाम अनुज कपाड़िया का सच कृष्ण-कुंज के साथ कोठारी मैंशन में पता चलेगा, इमोशंस और ड्रामा का तूफ़ान आना तो तय है. ऐसे में सालों बाद अपने प्यार से मिलकर राही और प्रेम की मदद से अपनी अधूरी लव स्टोरी को पूरा करेगी अनु, अनुज से दोबारा शादी करके. लेकिन उसके इस फ़ैसले से बिफ़रे पारितोश और पाखी चलेंगे कौन-सी घटिया चाल?
‘राही’ की मुंहदिखाई पर हंगामा क्यों?

कोठारी मैंशन में पहले ही दिन राही पर आएगी मुसीबत जब सबकुछ होगा गड़बड़ और वह चाहकर भी अपनी मुंहदिखाई की रस्म में टाइम पर नहीं पहुंच पाएगी. इस वजह से सारे मेहमान ग़ुस्से में मोटी बा को कहेंगे भला-बुरा. ऐसे में क्या बेईज़्ज़ती झेल रही मोटी बा राही और उसका साथ देने वाले प्रेम के ख़िलाफ़ उठाएगी कोई बड़ा क़दम?
अनुपमा सीरियल में अनुज के नाम पर अगर कोई चेहरा आंखों में बसा है, तो वह है गौरव खन्ना और इसलिए मनीष को इस आइकॉनिक क़िरदार में अपनाना ऑडियंस के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है और हो सकता है इसका सीधा असर टीआरपी पर पड़े. क्या होगा, क्या नहीं, जानने के लिए इंस्टाफ़ीड के साथ बने रहें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.