Story Content
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस बार अरमान और अभिरा होली पोद्दार हाउस में नहीं बल्कि बल्कि बस्ती के लोगों के संग मनाएंगे। वही अरमान-अभिरा को गरीबी में देख अरमान-अभिरा की आँखों में आंसू आ जाएगे। आप देखेंगे शो में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामे।
एक दूसरे के प्यार में रंगेंगे अरमान-अभिरा

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही होली स्पेशल एपिसोड आने वाला है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। तस्वीर में देखा गया कि अरमान और अभिरा मुश्किल भरे दिनों में भी खुशी-खुशी होली मना रहे हैं। पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद अरमान के पास अब कोई रुपए नहीं बचा है। फिर भी अरमान और अभिरा एक दूजे को रंग लगाकर प्यार का इज़हार कर रहे हैं। इस बार अरमान और अभिरा ने पोद्दार हाउस में नहीं बल्कि मोहल्ले वालों संग होली मनाएगे। इस रंगों के त्योहार में अरमान और अभिरा ने अपनी जिंदगी में खुशी के रंग भरने चाहे। हालांकि अरमान के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है कि वो अपने परिवार को काफी याद कर रहा है।
वकालत छोड़ेगा अरमान

वही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान फैसला करेगा कि वो वकालत छोड़कर नया काम शुरू करेगा। अरमान कहेगा कि मैं वकील सिर्फ पोद्दार परिवार की वजह से बना था। मुझे केस मिले, क्योंकि मेरे नाम के पीछे पोद्दार लगा हुआ था। लेकिन मैं अब पोद्दार के सहारे कुछ नहीं करना चाहता। अभिरा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उसकी एक बात नहीं मानेगा। वहीं बाजार में उसे कुछ औरतें अपने बच्चों के ट्यूशन के बारे में बात करते दिखेंगे, जिसपर अभिरा कहेगी कि क्यों न मैं इन बच्चों की नई ट्यूशन टीचर बन जाऊं।
चोरी-छुपे मदद करेगा माधव

अरमान और अभिरा के पास खाने के लिए कुछ खास नहीं होगा। वो लोग अपनी पड़ोसी दाई अम्मा की दी हुई एक-एक इडली खाकर गुजारा करेंगे। लेकिन तभी उनके घर की लाइट चली जाएगी। दोनों शिवानी को इडली खिलाकर उसकी सेवा कर उसे सुलाने में लग जाएंगे और खुद भी पलंग के पास बैठे-बैठे सो जाएंगे। तभी माधव उन लोगों का मसीहा बनकर घर में कदम रखेगा। लेकिन अरमान, अभिरा और शिवानी को सोता देख माधव उन्हें परेशान नहीं करेगा। अपने बेटे-बहू की हालत देखकर बुरी तरह से टूट जाएगा. वो जरूरत का सामान लाकर अभिरा के और अरमान के सामान के पास रख देगा और रोते हए वहां से चला जाएगा वहीं जब अरमान और अभिरा बैग में नूडल्स देखेंगे तो उनकी खुशी सातवें आसमान पर होगी। दोनों प्यार से नूडल्स बनाएगे और एक दूसरे को खिलाएगे। वो दोनों गरीबी में सही पर साथ होंगे.
फ़र्श पर अभिरा को सोते हुए देख लेगा मनीष

सीरियल में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। जल्द ही मनीष, स्वर्णा और सुरेखा भी अरमान और अभिरा को ढूंढते हुए पहुंच जाएंगे। अब क्या अभिरा को फ़र्श पर सोता हुआ देख मनीष गोयनका उसे अपने साथ ले जाएगे ? आपको क्या लगता हैं अभिरा अरमान के साथ रहेगी या चली जाएगी ? वही सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में पोद्दार हाउस में रोहित विद्या की हेकड़ी निकालेगा। रोहित अपनी मां पर परिवार बर्बाद करने का इल्जाम लगाएगा। वहीं चारु का सामना अभिर से होगा जिसकी शादी कियारा संग हो गई है। तीनों के बीच का लव ट्राएंगल शो में क्या ट्विस्ट लाता हैं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.