Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहुत ही जल्द दर्शकों का मनपसंदीदा ट्रैक शुरू होने वाला है, जी हां! दर्शक हमेशा से ही अरमान और अभिरा की प्रेम कहानी देखना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स ने इतना ट्विस्ट डाल दिया, जिसके बाद अरमान और अभिरा एक-दूसरे से दूर हो गए, वहीं फिर गीतांजलि वाला ड्रामा भी शुरू हुआ, जिसे देख दर्शक बोर हो गए, वे लगातार मेकर्स से मांग कर रहे थे कि उनके फेवरेट कपल अरमान और अभिरा को साथ लेकर आएं, शायद यही वजह भी है, जिस वजह से शो की TRP डाउन हो गई। हालांकि अब दर्शकों को एक बार फिर अरमान और अभिरा की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है, उनका नया लुक सामने आ चुका है।
लीप के बाद नई लव स्टोरी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में गीतांजलि की मौत के बाद अब एक बार फिर अरमान और अभिरा की प्रेम कहानी शुरू होगी। जैसा की आपको पता हैं की अरमान-अभिरा और मायरा की कार एक खाई में फ़स जाती हैं जिससे अरमान मुश्किल में पड़ जाता हैं की पहले किसे बचाए इसलिए वो पहले मायरा को बचाता हैं फिर अपनी जान मुश्किल में डाल कर अभिरा को बचाने आता हैं और बचा भी लेता हैं अरमान अभिरा मायरा एक साथ हग करके खूब रोते हैं फिर रिसोर्ट में जाते हैं जहा उन्हें गीतांजलि की लाश दिखती हैं अरमान गीतांजलि की लाश देखकर शॉकेड हो जाता हैं तब दादीसा बोलती हैं गीतांजलि ने तुम्हारे से साथ बुरा किया इसलिए उसका साथ ऐसा हुआ। और इस तरह गीतांजलि के किरदार का द एंड हो जाएगा। वहीं इस हादसे के बाद अरमान परेशान हो जाएगा, फिर अभिरा उसका सहारा बनेगी। हालांकि इसके बाद अभिरा अपनी बेटी को लेकर जयपुर चली जाएगी, जहां अभिरा अपनी आगे की पढ़ाई भी शुरू करेगी। फिर इस शो में 5 महीने का लीप आएगा, जिसके बाद कहानी में बहुत कुछ नया ड्रामा और धमाका दोनों ही देखने को मिलेगा।
कॉलेज में रोमांस

5 महीनों के लीप के बाद अभिरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते नजर आएगी, तो वहीं अरमान अभी भी अभिरा के इंतजार में होगा। वह अभिरा को पाने के लिए फिर कोशिशें करेगा और वो भी जयपुर पहुंच जाएगा। इस तरह एक बार फिर अरमान और अभिरा की प्रेम कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं अब तो अरमान और अभिरा का नया लुक भी लीक हो चुका है, जी हां! लीप के बाद अरमान और अभिरा का लुक कैसा होगा, इसका खुलासा हो चुका है, शूटिंग के सेट से तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। अरमान और अभिरा दोनों का ही नया लुक देखने को मिल रहा है। जो fans को बहुत ही पसंद आने वाला हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.