Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में कई राज़ खुलने वाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिवानी की मुलाकात अपने बेटे अरमान से होती है. दरअसल, प्रोमो में दादीसा एक शख़्स से मुलाकात करती है. वो इंसान उसे शिवानी के बारे में बताता है. वो कहता है कि उसने जिस जगह पर शिवानी को रखा था, वो वहां नहीं है. दादीसा ये सुनकर हक्की-बक्की हो जाती है. दादीसा पूछती है कि शिवानी को कौन अपने साथ लेकर गया है. तभी दादीसा उस शख्स को पैसे देती है और कहती है ये बात अरमान के सामने किसी भी हाल में नहीं आनी चाहिए.
अपनी असली मां से मिलेगा अरमान
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि शिवानी बदमाशों से बचकर भागती रहती है और अरमान के कार से टकरा जाती है. अरमान कार से बाहर आकर चेक करता है कि कहीं उसे चोट तो नहीं लगी. शिवानी, अरमान को देखती है तो उस उससे एक अलग सा जुड़ाव महसूस होता है. वह उसे बेटा कहकर पुकारती है और तभी उसे अहसास होता कि वो उसका खोया हुआ बेटा है. कहानी में आ गया हैं जबरदस्त धमाकेदार ट्विस्ट। जहां इधर होगा अरमान और उसकी माँ का मिलान तो वही उधर अभिरा को पता चलेगा दादीसा के ख़ौफनाक इरादे जी हाँ दरअसल अभिरा जान जाएगी की ये दादीसा ही हैं जिसने शिवानी को गायब करवाया। अभिरा जान जाएगी की ये दादीसा ही थी जिसने शिवानी को माधव की ज़िन्दगी से पूरी तरह निकल फेका। अब अभिरा दादीसा का ये रूप अरमान के सामने कैसे लाती हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। वही ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारु और अभीर की सगाई फिक्स हो जाएगी. और विद्या नहीं चाहती कि ये सगाई हो क्योंकि अभीर की वजह से ही वह जेल गई थी.
विद्या बनेगी विलेन
विद्या, अभीर की खुशियां बर्बाद करने की कोशिश करेगी. विद्या, अभीर और चारु की सगाई रोकने के लिए सगाई की अंगूठी चुरा लेगी. हालांकि रूही, काजल के साथ मिलकर वह अंगूठी खोजेगी. अबतक आपने देखा कि पोद्दार परिवार दोनों की शादी के लिए मान जाता है. अभीर चाहता है कि उसकी शादी की सारी रस्में अभीरा करें क्योंकि उसकी मां अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है. वो अभीरा को अपनी मां की जगह देता है. हालांकि अरमान उसके इस फैसले अगेंस्ट चला जाता हैं. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह की और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से !




Comments
Add a Comment:
No comments available.