Story Content
Starplus के फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ढेर सारा इमोशनल ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. अभिरा कई दिनों से अरमान की असली मां की तलाश में लगी थी और जैसे ही उसे पता चला कि शिवानी अरमान की असली मां है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. अरमान भी जान गया है कि आरके की मां ही उसकी असली मां है और वह अपनी मां को लेने पहुंच भी जाता है. तब आरके चाल चलते हुए अभिरा और मां में से किसी एक को चुनने के लिए कहता है. अब अरमान धर्म संकट में फंस गया है, जिस वजह से अब शो में नया ड्रामा होगा. आख़िर अरमान किसे चुनेगा ये देखने के लिए वीडियो के एन्ड तक बने रहे.
अभिरा के सामने आई शर्त की बात

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान आरके की शर्त सुनकर चला जाता है. आरके उसे 24 घंटे में अभिरा या मां में से किसी एक को चुनने का फैसला लेने का वक्त देता है. इसके बाद वो शराब के नशे में अपने घर में ही सो रहा होता है. आरके की हालत देखकर अभिरा और शिवानी परेशान हो जाती है, तभी आरके नींदों में अरमान के सामने रखी शर्त बड़बड़ाता है तो अभिरा को सब पता चल जाता है और जैसे ही वो अरमान के पीछे जाने लगती है, तो शिवानी उसे रोक लेती है. तभी अभिरा शिवानी को बताती है कि वो आरके की नहीं अरमान की पत्नी है. इसके साथ ही वो इस झूठ की वजह भी बताती है. दूसरी तरफ अरमान अपने ऑफिस में अकेला परेशान चीजों के बारे में सोचता है. तभी वहां अभिरा पहुंच जाती है
क्यों RK ने बदला फ़ैसला ?

आप देखेंगे सीरियल में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामे। सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान खुद से ही बातें करते हुए अभिरा और मां के बारे में सोचता है. उसे नहीं पता होता कि अभिरा उसके पीछे खड़ी है. वो इमोशनल होकर सोचता है कि वो अभिरा और मां में से किसी एक को कैसे चुन सकता है ? उसकी बातें सुनकर अभिरा कैबिन के अंदर नहीं जाती और बाहर ही बैठे-बैठे सो जाती है, लेकिन अरमान को पता चल जाता है कि अभिरा आई थी और उसे वो अंदर ले जाता है. फिर वो मां को चुनने का फैसला लेता है. इसके बाद अरमान सुबह-सुबह आरके को शराब के नशे में ही अपनी फेवरेट जगह लेकर जाता है और उसे बताता है कि उसने अभिरा को नहीं मां को चुना. तभी अभिरा भी वहां पहुंच जाती है. तो अरमान के फैसले को सही बताती है. इस मौके पर अरमान अभिरा से माफी मांगता है, तो दोनों का प्यार देख आरके पिघल जाता है. वह दोनों को त्याग का देवता बताता है. वो कहता हैं की मैंने माँ का इतना ख़्याल रखा हैं मैं बस देखना चाहता था की तुम अपनी माँ को सबसे ऊपर रखते हो या नहीं।
देवकी माँ या यशोदा माँ किसे चुनेगा अरमान ?

आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में जबरदस्त हंगामे। आप देखेंगे की अरमान-अभिरा शिवानी को घर ले आते हैं. तभी विद्या शिवानी को देखकर बुरी तरह भड़क जाती हैं और अरमान को शिवानी और खुद में से किसी 1 को चुनने के लिए कहती हैं. अब अरमान ने बीवी और माँ में से तो चुन लिया मगर अब अपनी माँ यानी एक देवकी माँ और एक यशोदा माँ से अरमान किसको चुनेगा ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.