Story Content
टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। जहां पहले खबर मिली थी कि अभिर चारू से नहीं बल्कि कियारा से शादी करेगा। वहीं अब बताया जा रहा है कि अरमान के सामने शिवानी का सच आ जाएगा।
अभिर ने की कियारा से शादी !

टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीरियल की टीआरपी को रॉकेट की तरह सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए राजन शाही ने कमर कस ली है। शो में एक साथ कई ऐसे धमाके होने वाले हैं जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा देंगे। सीरियल में जहां चारू के गायब होते ही अभिर कियारा से शादी कर लेगा। वहीं कियारा भी अभिर का हाथ थामकर पोद्दार परिवार छोड़कर चली जाएगी। लेकिन इसके अलावा एक और महाट्विस्ट शो में आने वाला है। दरअसल, अरमान के सामने शिवानी की सच्चाई आ जाएगी।
माँ-बेटे का महामिलन

सीरियल की कुछ बीटीएस फोटोज और वीडियोज भी सामने आई हैं, जिसमें अरमान और शिवानी एक-दूजे को देखकर सिसक-सिसककर रोते नजर आए। सेट से वायरल हुए इस वीडियो को देख कहा जा सकता है कि अभिरा शिवानी और अरमान के सामने सच्चाई लेकर आती है। खुद अभिरा शिवानी को उसके असली आरू यानी अरमान से मिलवाती है। वहीं अरमान को सामने देख शिवानी को चीजें याद आने लगती हैं। दोनों मां-बेटे एक-दूसरे को गले से लगाकर खूब रोते हैं।
अरमान-अभिरा हुए एक

सीरियल में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभिरा से अपनी दूरियां मिटा लेगा। वो अभिरा से कहेगा कि मैं चाहता हूं कि मेरी जिंदगी में दो सबसे जरूरी लोग मम्मी और तुम हमेशा मेरे साथ रहो। अरमान और अभिरा का ये रोमांटिक सीन देखकर फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
RK बनेगा विलन

वही दूसरी तरफ अभिरा RK का प्रोपोज़ल रिजेक्ट कर देगी। अभिरा RK को प्यार से मना कर देगी ताकि उसे बुरा न लगे, मगर जब शिवानी को अपना आरु अरमान याद आ जायेगा, जब शिवानी और अरमान एक हो जाएगे, जब अरमान-अभिरा फिर से एक हो जाएगे, तब RK फिर से अकेला हो जाएगा। तब RK टूट सा जाएगा। RK शिवानी और अभिरा को खुद से दूर जाता देख तड़प सा जाएगा। आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में की RK इस कदर बिख़र जाएगा की वो ड्रिंक करके आएगा और अरमान को बहुत सुनाएगा। मगर इस बार अरमान RK पे गुस्सा नहीं प्यार करेगा जी हाँ अपने सही सुना अरमान RK को शिवानी का ध्यान रखने के लिए उसे गले लगा लेगा और उसे Thankyou कहेगा। मगर RK अपनी ज़िन्दगी से 2 पसंदीदा लोगो को जाता देख तड़प सा जाएगा। हालांकि शिवानी RK को समझाएगी की वो उसका आरु न सही मगर उसका बेटा ही हैं जिसने उसका इतना ख़्याल रखा, मगर RK शिवानी और अभिरा को दूर जाता देख चुप नहीं बैठेगा वो करेगा कुछ ऐसा जिससे अरमान-अभिरा की ज़िंदगी तबह हो जाएगी। अब अरमान अपनी माँ शिवानी और अभिरा को कैसे बचाता हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। सी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.