Story Content
Starplus के फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही धमाकेदार होने वाला है. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि कियारा और चारू के रिश्ते और तलाक को लेकर अरमान और अभिरा के बीच तनाव हो जाएगा।
अरमान अभीर को देगा Warning

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कियारा और अभीर के रिश्ते को लेकर अरमान और अभिरा के बीच खूब बहसबाजी होगी. जहां अरमान दोनों के रिश्ते को बचाने की बात कहेगा तो वहीं अभिरा कहेगी कि कियारा को ऐसे बंधन में फंसने की कोई जरूरत नहीं है, जहां उसकी कोई इज्जत ना हो. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि लगातार झगड़े के बीच अभिरा अरमान को समझाने की कोशिश करेगी हालांकि वह उसकी बात नहीं सुनेगा. जिसके बाद वह अभिरा को लेकर गोयनका हाउस जाएगा और अभीर के सामने बड़ी शर्त रखेगा. अरमान अभीर के सामने शर्त रखेगा कि उसे कियारा के साथ कपल काउंसलिंग के लिए जाना होगा. लेकिन अभीर उसकी बात नहीं मानेगी।
अभिरा कियारा को कहेगी divorce के लिए

दूसरी ओर अभिरा कियारा से कहेगी कि उसके तलाक का केस वह लड़ेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान कियारा और अभिरा की बात सुन लेगा और उसे खूब डांटेगा लेकिन अभिरा भी अपनी बातों पर टिकी रहेगी. फिर रात में दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिलेगी, जिसे रूही देख लेगी और रूही अरमान और अभिरा को फिर से नजदीक लाने की कोशिश करेगी।
दक्ष का होगा एक्सीडेंट

शो में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान और अभिरा को नजदीक लाने के लिए दोनों से कहेगी कि वो दक्ष को एक बर्थडे पार्टी में लेकर जाएं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही कहेगी कि अभिरा दक्ष की मां है और अरमान पिता. रूही की बात सुनकर अरमान और अभिरा दोनों ही बहुत खुश हो जाएंगे.वहीं दक्ष की वजह से अरमान और अभिरा थोड़े नजदीक आएंगे तभी अरमान को मीटिंग के लिए फोन आ जाएगा, जिसके बाद वो कहेगा कि अभिरा उसकी मीटिंग खत्म होने तक ऑफिस में इंतजार करे. हालांकि जब अभिरा इंतजार कर रही होगी तो एक कलीग के पास वो दक्ष को छोड़ देगी, जिसके बाद दक्ष को चोट लग जाएगी और इसके बाद अरमान अभिरा पर बुरी तरह से बरस पड़ेगा और सबके सामने खूब फटकारेगा. हालांकि बाद में रूही अभिरा को समझाएगी कि वह इस बात का बुरा ना माने क्योंकि बच्चों को ऐसी छोटी-मोटी चोट लगती रहती है. रूही की बात सुनकर अभिरा को थोड़ा सुकून मिलेगा।
अभिरा ने दिया अरमान को सप्राइज़

चारु और अभीर के अफेयर का सच जान अरमान अभिरा से काफी नाराज हो गया था। और दक्ष के एक्सीडेंट के बाद तो अरमान अभिरा से बात भी नहीं करना चाहता ऐसे में अभिरा अरमान को मानने के लिए पुराने घर में सप्राइज़ प्लान करती हैं। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा का रोमांटिक ट्रैक जल्द देखने को मिलेगा। फैंस के लिए मेकर्स की तरफ से एक बड़ी ट्रीट होने वाली है। अरमान और अभिरा इन तस्वीरो में एक दूजे के करीब आकार दिल की बातें कह रहे हैं। जल्द ही इनके बीच रुही आने वाला है जो सब कुछ तबाह कर देगी। इस तस्वीर में प्यार का इजहार करते हुए अरमान अभिरा के हाथ चूम रहा है। दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में चूर होकर फैंस का दिल जीत रहे हैं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.