Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में जिस पल कल इंतज़ार था आपको आख़िरकार वो पल आने वाला हैं जी हाँ आख़िरकार 7 साल बाद अरमान-अभिरा का मिलन होगा। मगर ये मिलन ही बन जाएगा अभिरा-अरमान की divorce की वजह।
अभिरा अरमान-गीतांजलि को देख लेगी साथ

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे आगे की जिस कैफ़े से अरमान ने अभिरा को कॉल किया था अभिरा पहुँच जाएगी Mount Abu के उस कैफ़े तक, अभिरा होगी काफी एक्ससिटेड अरमान से 7 साल के बाद मिलने के लिए. अभिरा, अरमान से मिलने के लिए होगी बहुत ही बेचैन और आख़िरकार आ भी जाएगा वो पल, अभिरा जैसे ही उस कैफ़े में पहुंचती हैं तो वहा पहुंचकर उसके पैरो तले ज़मीन खिसक जाती हैं. जी हाँ जिस बेसब्री से अरमान से मिलने का अभिरा कर रही थी इंतज़ार, वहा पहुंचकर टूट जाते हैं उसके सारे सपने।
अरमान करेगा गीतांजलि को प्रोपोज़

दरअसल अभिरा कैफ़े में अरमान को गीतांजलि को प्रोपोज़ करते हुए देख लेती हैं, अभिरा अपने अरमान को किसी और का होते हुए देख लेती हैं और ये देखकर वही टूट कर बिख़र जाती हैं. अभिरा बेसुध Mount Abu के रोड पे चल रही होती हैं तभी अंशुमन की कार अभिरा से टकराती हैं, अंशुमन अभिरा को सही सलामत वापस घर पहुँचाता हैं.अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की अरमान गीतांजलि से शादी करने वाला हैं, अब अरमान ने गीतांजलि के साथ शादी करने का मन बना लिया हैं अभिरा भी अरमान को divorce दे देने वाली हैं. इसके बाद आएगा ऐसा ट्विस्ट जो कभी आपने आज तक नहीं देखा होगा।
होगी अरमान-गीतांजलि की शादी

आप देखेंगे की अरमान अपनी बेटी मायरा की ख़ातिर गीतांजलि से सगाई करेगा, उससे शादी करेगा लेकिन क्या लगता हैं आपको ये शादी इतनी आसानी से हो जाएगी। बिल्कुल नहीं शादी के मंडप पर कोई ख़ास हैं जो लौट कर आने वाला हैं. शादी के मंडप पर कोई हैं जो आने वाला हैं, कोई ऐसा जो आएगा और अरमान को उसकी गलती का एहसास कराएगा। कोई ऐसा जो आएगा और अरमान को बताएगा की वो कितना गलत हैं।
रूही करेगी अरमान की शादी में बड़ा ड्रामा

हम बात कर रहे हैं आपसे रूही के बारे में. रिपोर्ट्स की माने तो शादी के मंडप पर रूही लौट कर आने वाली हैं अरमान को बताने के लिए की 7 साल में अभिरा ने कितना कुछ किया हैं, अरमान को बताने के लिए की वो तो गीतांजलि के साथ शादी करने जा रहा हैं लेकिन 7 सालो से अभिरा सिर्फ न तो उसका इंतज़ार कर रही हैं बल्कि जिन ज़िम्मेदारियों से वो भागा हैं उन जिम्दारियों को भी पूरा कर रही हैं. शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे नए अंदाज़ में नए अवतार में रूही को, शादी के इसी मंडप में लौट कर आएगी और उसके बाद वो बताएगी अरमान को अभिरा की कुर्बानियों के बारे में, बताएगी अरमान को की अभिरा का दिल कितना बड़ा हैं, अब अरमान-गीतांजलि क्या करते हैं ये देखना दिलचस्ब होगा।इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.